- Hindi News
- Sports
- Cricket
- World Test Championship Final WTC Final India Vs New Zeland It Will Be Difficult To Choose Playing 11 For The World Test Championship Final
मुंबई2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
अयाज मेमन
न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू हो रहे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग-11 चुनने में कप्तान कोहली और कोच शास्त्री को बहुत माथापच्ची करनी होगी। इलेवन में दो स्पिनर होने चाहिए या एक? अगर तीन तेज गेंदबाज चुनने हैं, तो वे कौन होंगे? रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा? स्पिनर्स को चुनना शायद सबसे बड़ी समस्या होगी। टीम में अश्विन और जडेजा के रूप में दो वेटरन स्पिनर हैं जबकि वॉशिंगटन और अक्षर के रूप में दो नए स्पिनर टीम में शामिल हैं।
अश्विन के अनुभव और मौजूदा फॉर्म से उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल
अश्विन के अनुभव और मौजूदा फॉॅर्म की वजह से वे टीम में चुने जाने की रेस में सबसे आगे हैं। अगर दो स्पिनर चुने जाते हैं तो अश्विन की जगह पक्की है। बाएं हाथ के जडेजा और अक्षर के बीच कड़ी टक्कर रहेगी। इंग्लैंड की खिलाफ घरेलू सीरीज में जडेजा चोटिल थे। अक्षर ने 3 टेस्ट में 27 विकेट लिए थे। हालांकि, मेरा मानना है कि जडेजा चुने जाएंगे। उनका इंटरनेशनल अनुभव, बल्ले और गेंद दोनों से कंसिस्टेंसी उन्हें आगे रखती है। इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखें तो वह सिर्फ एक स्पिनर की मांग करती है। अगर फील्डिंग के नजरिए से अश्विन जडेजा से पिछड़ जाते हैं, तो भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पिछले सीजन में किए गए उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
तेज गेंदबाजों को चुनना मुश्किल होगा
तेज गेंदबाजों को चुनना भी मुश्किल काम होगा। टीम में 6 तेज गेंदबाज बुमराह, इशांत, शमी, सिराज, शार्दुल, उमेश हैं। मेरी पसंद बुमराह, ईशांत, शमी और सिराज हैं। इसमें से सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। बुमराह दुनिया के टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल है। उनके अजीब एक्शन, कंसिस्टेंसी का सामना करना मुश्किल है।
ईशांत सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। उनके पास इंटरनेशनल में 15 साल का अनुभव है। शमी भारत के सबसे कुशल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। अगर उन्हें जल्दी रिदम मिल जाता है तो वे विरोधियों के लिए खतरनाक हो जाते हैं। पिछले इंग्लैंड दौरे पर वे सबसे प्रभावशाली रहे थे। युवा सिराज ने पिछले सीजन में डेब्यू के बाद से लगातार प्रगति की है। चूंकि, यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है, इसलिए टूर चयनकर्ता अनुभव पर भरोसा दिखाएंगे। खासकर गेंदबाजी में।
रोहित के साथ दूसरे ओपनर के लिए गिल और मयंक दावेदार
दूसरे ओपनर के लिए गिल और मयंक दावेदार हैं। हालांकि मयंक ने अपना स्थान खो दिया है। फिर भी उनके पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का एक दशक का अनुभव है। जब भारत ने पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब गिल को ज्यादा मौका नहीं मिला था। लेकिन अब उन्हें बड़े मौके के रूप में देखा जा रहा है। भले ही वे इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं कर सके हों। लेकिन उनके पास मैच जिताने की क्षमता है। उन्होंने रोहित के साथ अच्छा तालमेल बनाया है। मैं उसे एजेस बाउल के मैदान में उतरते देखना चाहता हूं।
ये है मेरी प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, आजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.