- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Kolkata Knight Riders Vs Delhi Capitals KKR DC IPL Playing 11 Today’s Match; Dream11 Prediction, Players List
31 मिनट पहले
आज IPL में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है, जिसने अपने पहले चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। दूसरी ओर तीन में से दो मुकाबले हारकर दिल्ली कैपिटल्स संकट में घिरती नजर आ रही है।
पेस और स्पिन का शानदार कॉकटेल
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव से मिल रही शुरुआत के बलबूते कोलकाता की गेंदबाजी लाइन अप विशेष रूप से खतरनाक दिख रही है। उमेश इस सीजन अबतक 9.33 की सनसनीखेज औसत और 5.25 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट ले चुके हैं। पावरप्ले में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना और परफेक्ट लेंथ पर गेंदबाजी करने के कारण उमेश के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा है। KKR ने शिवम मावी की जगह रसिक सलाम डार को लिया है जिन्होंने अपने आखिरी मैच में टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाजी की थी।
KKR के प्लेइंग इलेवन में टिम साउदी की जगह लेने वाले पैट कमिंस की वापसी से टीम का पेस अटैक जबरदस्त दिख रहा है। हालांकि, कोलकाता की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी पर ही आकर खत्म नहीं होती। दरअसल वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन जोड़ी मिडिल ओवर्स में आकर रनों का सूखा पैदा करती है। ऐसे हालात में बल्लेबाज दबाव से बाहर निकलने के लिए बड़े शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा देते हैं।
संकट में रहाणे की जगह
कोलकाता के लिए सब बेहतर होने के बावजूद उनका टॉप ऑर्डर बहुत बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहा। खासकर अजिंक्य रहाणे से जैसी शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी, वह आखिरी दो मुकाबलों में उस पर खरे नहीं उतर सके हैं। KKR इसके बाद सैम बिलिंग्स को बल्लेबाजी के लिए ओपन करने के लिए प्रमोट कर सकता है। शेल्डन जैक्सन या रिंकू सिंह मध्यक्रम में थोड़ा ऊपर आ सकते हैं।
दिल्ली को ढूंढना होगा परफेक्ट टीम कॉन्बिनेशन
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ही तरह, दिल्ली कैपिटल्स का कैंपेन बहुत अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने अपने पहले तीन मैचों में से दो मैच गंवाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में उनकी जीत भी अक्षर पटेल और ललित यादव की आखिरी लम्हों में हुई बेहतरीन साझेदारी के दम पर हुई थी। वरना उस मुकाबले में भी टॉप ऑर्डर की नाकामी के बाद टीम संघर्ष कर रही थी।
लगा था कि लखनऊ के खिलाफ डेविड वॉर्नर, एनरिक नोर्त्या और सरफराज खान के आने से टीम को मजबूती मिलेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। ओपनिंग में वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ ने विस्फोटक पारी खेली लेकिन वॉर्नर संघर्ष करते नजर आए। पृथ्वी ने जैसी तेज शुरुआत दिल्ली को दी थी, उस हिसाब से बाकी बल्लेबाजों ने खेल नहीं दिखाया। पूरे 20 ओवर खेलकर दिल्ली ने 3 विकेट गंवाते हुए सिर्फ 149 रन बनाए। गेंदबाजी में भी नोर्त्या लय में नहीं दिखे। इन हालात में श्रेयस अय्यर और आवेश खान जैसे बड़े खिलाड़ियों को गंवा चुकी दिल्ली जितनी जल्दी अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन तय कर लेती है , उतना ही टीम के लिए बेहतर होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.