बारबडोस12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला शनिवार देर रात को बारबडोस के मैदान पर खेला गया था। जहां इंग्लैंड की टीम सिर्फ 103 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम के 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट में आउट होकर पवेलियन लौटे। क्रिस जॉर्डन 28 टॉप स्कोरर रहे। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने केवल 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला।
वेस्टइंडीज के सामने 104 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में बहुत ही आसानी से 9 विकेट से जीतकर हासिल कर लिया। जीत में ब्रैंडन किंग ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 और निकोलस पूरन ने नाबाद 27 रन की पारी खेली। विकेटकीपर शाई होप ने भी 20 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट आदिल रशीद को मिला।
सीरीज में 1-0 से आगे वेस्टइंडीज
पहला मैच जीतने के साथ ही पोलार्ड एंड कंपनी ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयनुसार रविवार देर रात को बारबडोस के मैदान पर ही खेला जाएगा।
आयरलैड से हार गया था विंडीज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जहां आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। पहला मैच मेजबान वेस्टइंडीज ने 24 रन से जीता था, लेकिन इसके बाद आयरलैंड ने दमदार वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला 5 विकेट और अंतिम मैच 2 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम की थी।
मोर्गन के सितारे हुए फ्लॉप
इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले जेसन रॉय (6), टॉम बैंटन (4), जेम्स विंस (14), मोइन अली (0) और कप्तान इयोन मोर्गन (17) रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर सैम बिलिंग्स (2) ने भी निराश किया। टीम को अगर सीरीज में वापसी करनी है, तो दूसरे मैच में बल्लेबाजों को उम्दा खेल दिखाना होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.