- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ACC Men’s Emerging Cup India A Vs Nepal Abhishek Sharma Sai Sudharsan Nishant Sindhu Rajvardhan Hangargekar Harshit Rana Sai Sudharsan
कोलंबोएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडिया-ए ने एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम ने नेपाल को 9 विकेट से हराया। यह टीम इंडिया-ए की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इंडिया-ए की जीत से साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान दिया। दोनों ने फिफ्टी जमाई।
इस जीत के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 जुलाई को कोलंबो में पाकिस्तान के साथ होगा।
कोलंबो में सोमवार को नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम 39.2 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। 168 रनों का टारगेट भारतीय टीम ने 22.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। आगे पढ़िए मैच रिपोर्ट…
भारतीय ओपनर्स ने जमाए अर्धशतक
168 रनों का टारगेट चेज करने उतरे ओपनर्स ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जमाए। सुदर्शन ने 58 और अभिषेक ने 87 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच 114 बॉल पर 139 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई।
अभिषेक के आउट होने के बाद खेलने उतरे ध्रुव जुरेल ने 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। नेपाल को इकलौता विकेट रोहित पौदेल ने दिलाया।
रोहित पौदिल का अर्धशतक
नेपाली के कप्तान रोहित पौदेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वे 65 रन बनाकर आउट हुए। गुलसान ने 38 रन बनाए। 7 बैटर डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके।
संधू को चार, हेंगरगेकर को 3 विकेट
भारत की ओर से निशांत सिंधू को 4 विकेट और राजवर्धन हेंगरगेकर को 3 सफलताएं मिलीं। हर्षित राणा को 2 और मानव सुथार को एक विकेट मिला।
नेपाली बैटर का विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय खिलाड़ी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.