कार एक्सीडेंट में घायल हुए एंड्रयू फ्लिंटॉफ: एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल ले जाया गया; टीवी शो की शूटिंग करते वक्त हादसा हुआ
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![कार एक्सीडेंट में घायल हुए एंड्रयू फ्लिंटॉफ: एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल ले जाया गया; टीवी शो की शूटिंग करते वक्त हादसा हुआ कार एक्सीडेंट में घायल हुए एंड्रयू फ्लिंटॉफ: एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल ले जाया गया; टीवी शो की शूटिंग करते वक्त हादसा हुआ](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/14/_1671028515.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ कार एक्सीडेंट में घायल हो गए। उन्हें एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उनकी हालत स्थिर बताई है, उन्हें जानलेवा इंजरी नहीं हुई। दरअसल, वे BBC के टीवी शो के लिए शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान कार चलाते वक्त हादसा हो गया।
सोमवार को हुआ एक्सीडेंट
45 साल के फ्लिंटॉफ सोमवार को BBC के शो ‘टॉप गियर’ के लिए इंग्लैंड के सरे शहर में शूटिंग कर रहे थे। एक्सीडेंट के तुरंत बाद क्रू मेंबर्स उन्हें एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल ले गए। BBC ने बताया कि हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट जारी है। डॉक्टर्स से अपडेट मिलने के बाद उनकी हेल्थ रिपोर्ट पर जानकारी दे पाएंगे।
जानलेवा नहीं है इंजरी
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फ्लिंटॉफ की चोटें किसी भी तरह से जानलेवा नहीं हैं। शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स ने सभी तरह की सावधानियां बरती थीं। कार चलाने के दौरान फ्लिंटॉफ की गाड़ी की स्पीड भी नॉर्मल थी। इसी कारण उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आईं। एक्सीडेंट के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई।
![एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 2010 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/14/flintoff4_1671028361.jpg)
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 2010 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
2019 में भी हुआ था एक्सीडेंट
फ्लिंटॉफ 2019 के दौरान भी कार एक्सीडेंट का शिकर हो गए थे। तब भी वे BBC के टीवी शो ‘टॉप गियर’ की ही शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से ड्राइविंग करने के चलते एक्सीडेंट हुआ था। हालांकि, एक्सीडेंट के कुछ महीनों बाद ही वे पूरी तरह ठीक होकर फिर से शो के लिए शूटिंग करने लगे थे।
इंग्लैंड के लिए 400 विकेट लिए हैं
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 227 इंटरनेशनल मैचों में 400 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7315 रन भी बनाए। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले। 1998 में डेब्यू के बाद 2010 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में करियर बनाया। बॉक्सिंग के बाद अब वे स्पोर्ट्स कॉमेंट्री और प्राइवेट टीवी शो में नजर आते हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/14/2_1671028503.jpg)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.