कोलकाता3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने कई कड़े फैसले लिए हैं। टीम से 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है। ईशांत शर्मा, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे। ये चारों अनुभवी खिलाड़ी सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रविवार को टीम से बाहर किए जाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने टीम इंडिया के कोच पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने को कहा था। अब कोच द्रविड़ ने साहा के आरोपों का जवाब दिया है।
साहा के प्रति मेरे दिल में बहुत सम्मान
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 के बाद द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जो साहा ने कहा उससे मैं बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं। मेरे मन में ऋद्धिमान और उनकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट के लिए उनके योगदान को लेकर बहुत सम्मान है। मेरी उनके साथ की गई बातचीत एकदम साफ थी। मैं नहीं चाहता था कि यह बात उनको मीडिया से सुनने को मिले।’
इस साल हम बस तीन टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। ऋषभ पंत ने अपने आप को टीम में अच्छे से स्थापित कर लिया है। अब एक और युवा विकेटकीपर को तैयार करने की जरूरत है। इसकी वजह यह नहीं है कि साहा के योगदान और उनके प्रति मेरे अंदर का सम्मान बदल गया है।’
टीम में खिलाड़ियों को नहीं चुना जाता तो वो उदास होते हैं
साहा के आरोपों पर द्रविड़ ने कहा, ‘अभी भी जब हम प्लेइंग इलेवन का चयन करते हैं तो उन सभी खिलाड़ी से बात करते हैं जिनको नहीं चुना जाता। वह उदास होते हैं। यह आम बात है। मुझे बस ऐसा लगता है कि मेरी इस टीम में हर एक चीज साफ होनी चाहिए।’
इस तरह की बातचीत खिलाड़ियों से हमेशा करता हूं
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहा को लेकर आगे कहा, ‘इस तरह की बातचीत मैं अपने खिलाड़ियों के साथ करता रहता हूं। मैं इसको लेकर बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं। क्योंकि मैं इस बात की उम्मीद नहीं करता कि वो मेरी हर बात को पसंद करें या उससे सहमत हों। इसका मतलब यह तो नहीं कि आप इस तरह की बात को टाल देंगे या ऐसी बातें करेंगे ही नहीं।’
साहा की जगह केएस भरत
ऋद्धिमान साहा साउथ अफ्रीका सीरीज से प्लेइंग-XI से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका में खेले गए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। साहा की जगह ऋषभ पंत टीम में कीपिंग की जिम्मेदारी संभालते रहे। अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में साहा की जगह युवा केएस भरत को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
भरत लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बैटिंग ऑर्डर में भी किसी भी स्थान पर खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ साहा आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे।
साहा ने क्या था?
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम से निकाले जाने के बाद कहा था, ‘रणजी ट्रॉफी में मैं इसलिए इस साल हिस्सा नहीं ले रहा हूं क्योंकि मुझसे कहा गया है कि टीम इंडिया के लिए अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही कोच द्रविड़ ने मुझे संन्यास लेने की सलाह दी है।’
गांगुली ने किया झूठा वादा
साहा ने भारत के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी निशाना साधा है। साहा के अनुसार गांगुली ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। जब साहा ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में दर्द की दवा लेकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा ने उन्हें मैसेज कर के बधाई भी दी थी।
साहा के अनुसार गांगुली ने उनसे कहा था कि जब तक वो BCCI के अध्यक्ष हैं उन्हें किसी भी चीज को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। बोर्ड अध्यक्ष से इस तरह की बात सुनकर साहा का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था, लेकिन अब साहा का कहना है कि वो अब इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी जल्दी सबकुछ कैसे बदल गया। उनके साथ झूठा वादा किया गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.