- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC T20 World Cup 2022: IND Vs SA T20 World Cup 2022 Team India Have A Great Record Against South Africa Virat Kholi Rohit Sharma
पर्थ3 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-12 में शुरुआती दो मैच जीतकर शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ेगी। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ दो और रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरा कर सकते हैं। चलिए एक-एक कर के सभी 5 रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. विराट टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने से 28 रन दूर
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ दो हाफ सेंचुरी जड़ चुके विराट रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं। वह अभी 28 रन पीछे हैं।
विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप के 23 मैचौं करीब 90 की औसत से 989 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 132.04 का है। वहीं, महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए हैं। विराट से पीछे क्रिस गेल हैं। वह 33 मैचों में 34.46 की औसत से 965 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं। वह 35 मैचों में 37.66 की औसत से 904 रन बनाए हैं।
2. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के से 5 कदम दूर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी रविवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। अगर रोहित का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ चला और वे 5 छक्के जड़ने में सफल हो जाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
उनसे आगे वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं। वहीं, रोहित के अभी 422 मैचों में 495 सिक्स है।
3. कोहली T20I में 50 कैच लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 कैच लपके हैं। अगर आज के मुकाबले में विराट एक कैच लपकते हैं तो उनके 50 कैच पूरे हो जाएंगे और वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय होंगे। विराट से ज्यादा भारत के लिए रोहित ने शर्मा ने 144 मैच में 57 कैच पकड़े हैं।
4. हार्दिक 3000 रन पूरा करने वाले 40वें बल्लेबाज बन सकते हैं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर हार्दिक पंड्या 53 रन की पारी खेलते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरा कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले वे 40वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। अभी उन्होंने 152 मैचों में 2947 रन बनाए हैं।
5. T20I में सबसे ज्यादा रन के मामले में गेल को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित
रोहित अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज के मुकाबले में 64 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
रोहित ने अब तक खेले गए 35 मैच में 965 रन बनाए हैं। वहीं, गेल के नाम 33 मैच में 965 रन दर्ज है। विराट कोहली ने 23 मैचों में 989 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं, जबकि श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाकर टॉप पर हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.