खेल से खिलाड़ी का चरित्र बनता नहीं, सामने आता है: ऋषभ पंत ने जिम की फोटो पोस्ट की, दुर्घटना से रिकवरी के लिए कर रहे मेहनत
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Rishabh Pant Continues On Road To Recovery, Hits Gym Rishabh Pant Is Recovering From Multiple Injuries Sustained In A Car Accident Last Year
दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। पंत ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी शेयर की है। वह जिम के अंदर हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वह बुधवार को जिम गए। वहीं जिम के एक दीवार की ओर इशारा किया है। जिस पर लिखा है खेल खिलाड़ी का चरित्र निर्माण नहीं करता है, बल्कि उसे दिखाता है।
IPL में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे पंत
पंत IPL में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन कुछ दिन पहले वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। उस समय वह बैसाखी के सहारे चल रहे थे।
वर्ल्ड कप और एशिया कप में कर सकते हैं मिस
पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। वह इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड और एशिया कप को भी मिस कर सकते हैं। उनके रिकवर होने में करीब 1 साल लग सकता है। हालांकि, वह कब तक लौट पाएंगे, अभी अधिकारिक रूप से BCCI की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन उनकी रिकवरी को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनको पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में होना है। जबकि एशिया कप सितंबर में होना है।
घर जाते वक्त हुआ था एक्सीडेंट
पिछले साल 30 दिसंबर को पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें लगी थी। वह दिल्ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे। उसी समय पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटते हुए कुछ दूर जाकर रूकी। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई थी। हालांकि आग लगने से पहले ही पंत कार का शीश तोड़कर बाहर निकल चुके थे। हादसे के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया था, जहां वो करीब एक हफ्ते तक रहे थे। इसके बाद एयरलिफ्ट के जरिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल लाया गया, जहां उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी। उनकी यह सर्जरी सफल रही थी और अब वो रिकवरी कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.