- Hindi News
- Sports
- Star Will Telecast On TV; Viacom 18 Will Show Matches On Phones, Laptops And Smart TVs
मुंबई6 मिनट पहले
IPL 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी हो गई है। डिज्नी स्टार नेटवर्क ने भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी पर लीग के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। पांच साल के लिए स्टार ने 23,575 करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा बोली लगाई। यानी अगर आपको मैच टीवी पर देखना है तो डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स चैनल सब्सक्राइब करने होंगे।
वहीं, भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 को मिले हैं। इसके लिए कंपनी ने 20,500 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको IPL के मैच स्मार्टफोन, लैपटॉप/कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी पर देखना है तो VOOT का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। VOOT 1 साल के सब्सक्रिप्शन लेने के लिए फिलहाल 299 रुपए चार्ज करता है।
विदेशी राइट्स अलग-अलग कंपनियों ने खरीदे
अगर आप दक्षिण एशिया से बाहर अमेरिका, यूरोप या ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं तो IPL के मैच देखने के लिए आपको टाइम्स इंटरनेट और वॉयकॉम 18 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अमेरिका और मिडिल ईस्ट के राइट्स टाइम्स इंटरनेट ने खरीदे हैं। वहीं, यूरोप (इंग्लैंड सहित), ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के मीडिया राइट्स वॉयकॉम 18 के पास हैं।
प्रति मैच 118 करोड़ रुपए मिलेंगे
BCCI को IPL के एक मैच के एवज में 118 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह एक मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के हिसाब से IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है। IPL ने EPl (86 करोड़ रुपए प्रति मैच) को पछाड़ा है। अब इससे ज्यादा रकम सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) को मिली है। NFL को हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 133 करोड़ रुपए मिलते हैं।
5 साल में IPL के 410 मैच कराएगा BCCI
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) आने वाले पांच सालों में IPL के 410 मैच आयोजित कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड ने यह प्रस्ताव इसलिए तैयार किया है ताकि मीडिया राइट्स ऑक्शन में ब्रॉडकास्टर्स ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं। बोर्ड 2023-24 में 74-74 मैच ही कराने जा रहा है। उसके बाद साल 2025 और 2026 में मुकाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इन दोनों साल में 84-84 मुकाबले होंगे। 2027 में 94 मैच कराने की योजना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.