टी20 WC में आज ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज: AUS के लिए जीत से बढ़कर कुछ नहीं, डिफेंडिंग चैंपियन के लिए सम्मान की लड़ाई
अबुधाबी41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में आज टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच सुपर 12 का ये मैच दोपहर 3:30 बजे से अबुधाबी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने चार में तीन मैच जीते हैं, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज चार में से मात्र एक ही मुकाबला जीत सकी है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की लड़ाई
बांग्लादेश को पिछले मैच में रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया का अभियान पटरी पर लौट आया है और टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अपने अंतिम मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी गलती से बचना होगा। इंग्लैंड से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बांग्लादेश पर रिकॉर्ड आठ विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की, जिससे उसका नेट रन रेट -0.627 से +1.031 पहुंच गया। WI के खिलाफ AUS के लिए सिर्फ जीत काफी नहीं होने वाली है। दरअसल, शाम को शारजाह के मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और इस मैच में अगर अफ्रीकी टीम ENG को हरा देती है तो उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर ऑस्ट्रेलिया हार भी जाता है तो तब भी उनके पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका रहेगा, बशर्ते इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी पांचों मैच जीत ले। इसलिए AUS के लिए काफी कुछ इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय ग्रुप एक तालिका में बेहतर नेट रन रेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका से आगे दूसरे स्थान पर है।
ब्रावो का आखिरी मैच
ड्वेन ब्रावो का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच होने वाला है। पिछले मैच में श्रीलंका से मिली करीबी हार के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 90 टी-20 मैचों में 78 विकेट लिए हैं और 115.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 1245 रन बनाए हैं। WI की टीम जीत के साथ ब्रावो को विदाई देना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेज करते हुए बेहद करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की थी। अबुधाबी में खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। इस मैच में भी दोनों टीमों की नजरें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर रहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.