- Hindi News
- Sports
- Tokyo Olympics 2021 Tajinder Pal Toor Qualifies For Tokyo Olympics In Shotput; Dutee Chand Hima Das Have Last Chance To Qualify In National Athletics Championship
पटियाला6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेजिंदर पाल सिंह ने ग्रां प्री में शॉटपुट में 12 साल के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर गए हैं। वहीं एशियन मेडलिस्ट दुत्तीचंद और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन मेडलिस्ट हिमादास के पास शुक्रवार से शुरू हो रहे नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका है। तूर ने पटियाला में हुए ग्रां प्री में ओलिंपिक के लिए निर्धारित 21.10 मीटर दूरी से ज्यादा दूर शॉटपुट फेंक कर ओलिंपिक के लिए टिकट बुक किया। उन्होंने 21.49 मीटर दूर शॉटपुट फेंके। इसके साथ ही वह 12 साल के एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुए।
यह रिकॉर्ड साउदी अरब के सुल्तान अब्दुल मजीद के नाम था। अब्दुल ने 2009 में 21.13 मीटर थ्रो किए थे। वहीं तूर ने अपना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने 2009 में 20.92 मीटर फेंक कर बनाया था। यही नहीं तेजिंदर का प्रदर्शन 2012 और 2016 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलीट से बेहतर है।
तेजिंदर ने कॉम्पिटिशन के बाद कहा, ‘मैं पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर काफी खुश हूं। यह एशियाई और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। ओलंपिक क्वालीफाई करने पर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि मैं 21.20 मीटर से 21.40 मीटर तक गोला फेंक रहा था।’
नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप टोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका
हाईजंपर तेजस्विनी शंकर सहित दुत्तीचंद और हिमा दास सहित अन्य एथलीटों के पास ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका है। शुक्रवार से पटियाला में ही नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप हो रहा है। 23 साल शंकर जो कनसास स्टेट यूनीवर्सिटी के छात्र हैं, उन्हें टोक्यो का टिकट हासिल करने के लिए 2.33 मीटर का क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करना होगा। टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होना है।
तेजिंदर सहित 15 एथलीट कर चुके हैं क्वॉलिफाई
अब तक जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह सहित 15 एथलीट टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। नीरज चोपड़ा अलावा शिवपाल सिंह ने भी जेवलिन में क्वॉलिफाई किया है। इनके अलावा 20 किलो मीटर वॉक रेस में कोलोथम थोडी इरफान, भावना जाट, संदीप कुमार, प्रियंका गोस्वामी और राहुल कुमार भी टिकट कटा चुके हैं।
वहीं 4 गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मय, कृष्णा मैथ्यू और नूह निर्मल भी क्वॉलिफाई कर चुके हैं। इनके अलावा 3000 मीटर स्टेपल चेज में अविनाश सेबल और लाँग जंप में श्रीशंकर मुरली, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर भी ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.