दीपपर्व पर चमके दीप: मां-पिता का ख्वाब था- बेटा बाबर का विकेट ले, पहली ही गेंद पर सपना पूरा कर दिया
- Hindi News
- Sports
- Arshdeep Singh Vs Babar Azam Wicket; India Vs Pakistan | T20 World Cup Melbourne 2022
मेलबर्न/चंडीगढ़कुछ ही क्षण पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
महज एक महीने पुरानी बात है। दैनिक भास्कर से बातचीत में अर्शदीप के माता-पिता ने कहा था- हम चाहते हैं कि बेटा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट ले। लीजिए, बेटे ने पहली ही बॉल पर इस सपने को जमीन पर उतार दिया। इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन रिजवान को भी डगआउट की रहा दिखा दी।
अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और बॉलिंग कोच आकिब जावेद की जुबानी जमाखर्च भी देख और सुन लीजिए। आकिब ने अर्शदीप को ‘आम तरह का गेंदबाज’ बताया था। अब आकिब क्या कहेंगे। अर्शदीप ने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर को अपनी पहली ही बॉल पर चलता कर दिया।
आज क्या कहा मां ने
अर्शदीप ने इधर बाबर का विकेट लिया और तुरंत भास्कर ने उनकी मां बलजीत कौर से फोन पर बात की। उन्होंने कहा- बेटे ने पूरे परिवार को गौरवान्वित कर दिया है। टीम जीत जाएगी तो यह खुशी और दोगुनी हो जाएगी। अर्शदीप से पहले भुवी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और इसका मेरे बेटे को फायदा मिला।
अर्शदीप सिंह अपनी मां बलजीत कौर और पिता दर्शन सिंह के साथ।
पिता टेंशन में टीवी नहीं देख रहे, खुद मैच खलने चले गए
अर्शदीप की मां ने यह भी कहा कि मुकाबले से पहले अर्शदीप के पिता इतने तनाव में थे कि वे टीवी पर मैच नहीं देख सके। वे खुद एक क्लब मैच खेलने बाहर चले गए। उन्होंने इस मैच में चार विकेट लिए हैं।
पहले जानिए कैसे गए बाबर
अर्शदीप ने अपना रनअप मार्क किया। सामने थे बाबर आजम। अर्शदीप की यह गेंद बहुत नहीं थी। 136 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार थी। बात सिर्फ लैंथ-लाइन की थी। गुड लैंथ पर मिडल और ऑफ स्टंप पर यह गेंद पिच हुई और तेजी से अंदर की तरफ घूमी। बाबर मिडविकेट की तरफ खेलने के लिए गए और गेंद सीधे पैड्स पर लगी।
पूरा स्टेडियम ‘हाऊ इज दैट’ की आवाज से गूंजा और अंपायर की उंगली आसमान की तरफ उठ गई। जाहिर है इतना बड़ा झटका था तो रिव्यू लेना ही था। हुआ भी यही, लेकिन फायदा क्या? तीसरे अंपायर ने भी फील्ड अंपायर के फैसले पर ठप्पा लगा दिया।
मां और पिता के साथ अर्शदीप
पैरेंट्स ने पहले क्या कहा था?
अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह और मां बलजीत कौर ने भास्कर से बातचीत में कहा था- वर्ल्डकप में चयन को लेकर हम बहुत खुश हैं। हमारा बेटा अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने गया तो वहां भी विश्व कप जीत कर आया था।
आकिब जावेद को अपने परफॉर्मेंस से दिया जवाब
भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह के चुने जाने पर पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर आकिब जावेद ने अटपटा सा बयान दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अर्शदीप एक साधारण गेंदबाज हैं और ऐसे बॉलर आते-जाते रहते हैं। अब पंजाब के इस पुत्तर ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर को आउट कर आकिब को करारा जवाब दे दिया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.