4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के चीफ नजम सेठी दुबई में ACC यानी एशियाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिले। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक नजम सेठी ACC के चीफ जय शाह से भी मुलाकात करना चाहते है। सेठी शाह से मिलकर इस साल होने वाले एशिया कप के बारे में चर्चा करना चाहते है। नजम चाहते है कि इस साल एशिया कप पाकिस्तान में ही हो। लेकिन, जय शाह ने एशिया कप के पाकिस्तान में होने पर आपत्ति जाता चुके है।
इंटरनेशनल लीग टी-20 की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे सेठी
ANI के सोर्स के मुताबिक नजम दुबई इंटरनेशनल लीग टी-20 की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ACC के अधिकारीयों से मुलाकात की और उनसे कहा कि वे चाहते है की इस साल एशिया कप पाकिस्तान में ही हो। इसके लिए वे ACC चीफ जय शाह से फरवरी में मुलाकात करना चाहते है।
सेठी ने कुछ समय पहले दुबई जाने के दिए थे संकेत
पाक बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने पिछले महीने ही दुबई जा कर एशिया कप पर चर्चा करने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि, मैं ACC जाऊंगा और देखूंगा कि स्थिति क्या है। हमें सभी के साथ क्रिकेट खेलना है, हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे। जिससे अलगाव न हो। सेठी ने पाकिस्तानी टीम के भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर कहा था- ‘बोर्ड अगले साल होने वाले ICC वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर सरकार की सलाह का पालन करेगा।
जय शाह ने क्या कहा था?
एशिया क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट ने अक्टूबर में कहा था कि, ‘एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। सरकार हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है या नहीं, इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।
रमीज रजा का फूटा था गुस्सा
दिसंबर 2022 में PCB के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आने की वजह से उनके साथ से टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार वापस लिए जाते है तो पाकिस्तान एशिया कप 2023 से हटने पर विचार कर सकता है। घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद दिसंबर 2022 में रजा को को PCB चीफ की पोस्ट से हटा दिया गया था।
2008 से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया
टीम इंडिया 2008 में आखिरी बार एशिया कप खेलने के लिए ही पाकिस्तान गई थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने आखिरी बार भारत आई थी। 2022 में दोनों टीमें 3 बार भिड़ चुकी हैं। एशिया कप के दौरान दुबई में 2 बार और टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न में एक बार दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच हुए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.