- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Case; Wreastlers Delhi Police Janter Manter| Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat, Deepender Singh Hooda
पानीपत5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झड़प के दौरान पहलवान बजरंग पुनिया।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवानों के साथ बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस की झड़प हो गई। मामला पुलिस के एक मुलाजिम द्वारा महिला पहलवानों को गाली-गलौज करने, धक्का-मुक्की करने से जुड़ा है। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा।
हाथापाई के दौरान विनेश फोगाट के भाई समेत दो पहलवानों को गंभीर चोट आई हैं। बजरंग ने पूरे देशवासियों से जंतर-मंतर पर पहुंचने की अपील की है। देर रात पहलवानों ने पत्रकार वार्ता कर रोते-बिलखते हुए आपबीती बताई। इसी बीच पहलवान बजरंग पुनिया ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को वापस लौटा देंगे। अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा को हिरासत में लिया।
आधी रात को जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, पुलिस ने लिया हिरासत में
पहलवानों से झड़प की खबर मिलते ही हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी आधी रात को ही जंतर-मंतर पर पहुंच गए। जहां पहलवानों के नजदीक जाने से दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। जिन्हें सांसद ने कहा कि आप मुझे और मैं आपको जानता हूं।
केवल और केवल 5 मिनट के लिए , मैं अकेला जाऊंगा। मेरे साथ मेरा PSO, सिक्योरिटी भी नहीं जा रही। मैं केवल अपनी बेटियों से उनका हाल पूछ कर, उन्हें हौंसला देकर और फिर से शांतिपूर्वक रहने की अपील कर वापस आ जाउंगा। मैं अकेला ही जाउंगा, दूसरे किसी आदमी का नाम भी नहीं ले रहा हूं।
पुलिस ने मना किया। जिसके बाद उन्होंने पूछा कि आप एक अकेले आदमी को किस धारा के तहत रोक सकते हैं। जिसके बाद लोगों ने DCP से कहा कि आप जबरदस्ती कर रहे हो। डीसीपी ने भी जबाब दिया कि हां मैं जबरदस्ती कर रहा हूं। मैं मना नहीं कर रहा।
इसके बाद दीपेंद्र ने कहा कि दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ी बेटियों के धरने पर पुलिस द्वारा बदसलूकी की गई है। जो अमानवीय और असहनीय हैं। जब रक्षक भक्षक हो जाएं तो न्याय की उम्मीद किस से करें? सरकार अविलंब दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें। हम इस विकट परिस्थिति में अपनी बेटियों के साथ हैं।
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने जबरदस्ती हिरासत में लिया।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, पुलिस ने किया डिटेन
पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे दिल्ली सरकार के सौरभ भारद्वार ने कहा कि जिस पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में बदतमीजी की है, उसका मेडिकल भी नहीं करवाया गया है। केंद्र सरकार आज किस स्तर पर उतर आई है कि उन्होंने देश के लिए मेडल जीतने वाली लड़कियों से इस तरह का व्यवहार किया है। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने मंत्री सौरभ को भी डिटेन कर लिया। वहीं, जंतर-मंतर पहुंची दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी पुलिस ने जबरदस्ती हाथों-पैरों से उठाकर गाड़ी में डाल दिया।
सरकार को भूलना नहीं चाहिए कि पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा: हनुमान बेनीवाल
दिल्ली में जंतर- मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे भारतीय पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा बदसलूकी करना दुर्भाग्यपूर्ण है, हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सड़को पर आ जाएगा।
पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करना चाहिए ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को त्वरित प्रभाव से पहलवानों की मांगो पर सकारात्मक संज्ञान लेना चाहिए।
पुलिस के साथ झड़प और दो लोगों के घायल हाेने के बाद रेसलर साक्षी मलिक खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।
प्रधानमंत्री जी देश की बेटियों को लाठियों से पिटवाना महंगा पड़ेगा: चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दिल्ली में जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से न्याय के लिये संघर्ष कर रही देश को कई मेडल दिलाने वाली बेटियों पर दिल्ली पुलिस का लाठीचार्ज बहुत ही कायराना व शर्मनाक कृत्य हैं।
उनके आंदोलन को बदनाम नहीं कर पाए तो अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है आपकी पुलिस, लेकिन याद रहें इन बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री जी ,देश की बेटियों को इंसाफ की जगह लाठियों से पिटवाना आपको बहुत भारी पड़ेगा। बहनों के सम्मान में कल मैं जंतर मंतर जाऊंगा।
सांसद संजय सिंह का ट्वीट- मोदी जी जिस वीनेश को आपने अपने परिवार की बेटी कहा था उसको आपकी पुलिस बहन की गाली दे रही है। क्या आपको शर्म आ रही है मोदी जी?
कांगेस का ट्वीट- ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा। हमें कई मेडल लाकर दिए। आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?
किसान नेता राकेश टिकैत –पहलवानों के धरने पर दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। पूरा देश न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.