नरेंद्र बत्रा ने FIH प्रसिडेंट पद से इस्तीफा दिया: एक साथ छोड़े तीन पद, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद लिखित में रिजाइन किया
- Hindi News
- Sports
- Narendra Batra Resigns As FIH President Of International Hockey Federation (FIH) | Hockey News
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक पहले देश के जाने माने एडमिनिस्ट्रेटर नरेंद्र बत्रा ने FIH अध्यक्ष, IOA अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, बत्रा ने IOC की मेंबरशिप भी छोड़ दी है। उन्होंने एक साथ तीन पदों से रिजाइन किया है।
कारण, उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट ने नरेंद्र बत्रा को आदेश दिया था कि वे IOA अध्यक्ष पद का काम करना बंद कर दें। इसके बाद बत्रा ने आदेश पर स्टे मांगा था। लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।
सोमवार को बत्रा ने लिखित में IOA सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने FIH एग्जीक्यूटिव बोर्ड में लिखा कि निजी कारणों की वजह से मैं FIH के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायासय ने 25 मई को बत्रा को आईओए अध्यक्ष पद से हटा दिया था। कोर्ट ने उनकी हॉकी इंडिया की लाइफ मेंबर वाली पोस्ट को खत्म कर दिया था। बत्रा ने 2017 में इसी पद के कारण IOA अध्यत्र पद के लिए नामांकन भरा था।
असलम शेर खान ने दायर की थी याचिका
पूर्व ओलिंपियन और हॉकी विश्व कप विजेता असलम शेर खान ने कोर्ट में याचिका दायर की थी और इसकी सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने बत्रा से तुरंत प्रभाव से IOA अध्यक्ष के तौर पर काम करने से मना कर दिया था।
बत्रा ने कोर्ट की अवमानना की है
असलम शेर खान ने भास्कर को बताया कि वे सरकार के नियमों को तोड़ रहे थे। उन्होंने लाइफ टाइम मेंबरशिप ले ली थी। जबकि भारत सरकार के नियमानुसार कोई खेल संघ पदाधिकारी अधिकतम 10 साल तक पद पर रह सकते हैं। बत्राजी के फैसले का स्वागत करता हूं। यह गुड गवर्नेंस में का हिस्सा हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.