नीरज चोपड़ा FBK गेम्स में लेंगे हिस्सा: 4 जून को नीदरलैंड के हेंगेलो में होगी प्रतियोगिता; डायमंड लीग के बाद दूसरे निशाने के लिए तैयार
पानीपत9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश में गोल्डन बॉय के नाम से प्रसिद्ध स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 4 जून को नीदरलैंड में होने वाले फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स (FBK) गेम्स 2023 में भाग लेंगे। FBK गेम्स एक डच एथलेटिक्स मीट है, जो हर साल हेंगेलो के फैनी ब्लैंकर्स-कोएन स्टेडियम में आयोजित की जाती है। यह एकदिवसीय मीट एलीट-लेवल वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड सीरीज का हिस्सा है।
FBK गेम्स नीरज चोपड़ा का साल 2023 का दूसरा इवेंट होगा। भारतीय भाला फेंक एथलीट ने इसी महीने की शुरूआत में दोहा डायमंड लीग जीतकर अपनी इस साल की पहली ही प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम किया था। मौजूदा डायमंड लीग चैंपियन नीरज चोपड़ा ने कतर स्पोर्ट्स क्लब में 88.67 मीटर के थ्रो के साथ दोहा लेग जीता था।
फैनी ब्लैंकर्स-कोएन के नाम पर होते हैं FBK गेम्स
FBK गेम्स वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल मीट है। इसका नाम लंदन में 1948 के ओलिंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले डच ओलंपियन फैनी ब्लैंकर्स-कोएन पर पड़ा था। मौजूदा डायमंड लीग चैंपियन चोपड़ा एफबीके गेम्स में फिर से मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स का सामना करेंगे।
दुनिया के शीर्ष दो जैवलिन थ्रोअर्स के बीच एक महीने में ये दूसरी भिड़ंत होगी। पीटर्स दोहा में 85.88 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे, जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 88.63 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
तुर्की के एंटाल्या में प्रशिक्षण ले रहे हैं नीरज चोपड़ा
दोहा में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद पीटर्स ने कहा था कि उनकी अगली प्रतियोगिता हेंगेलो में होगी। पिछले साल चोपड़ा यूएसए में विश्व चैंपियनशिप में पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। चोपड़ा तुर्की के एंटाल्या में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह 27 जून को चेक गणराज्य में एक और विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल मीट में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक इवेंट में भी हिस्सा लेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.