पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ भज्जी का मोर्चा: हरभजन बोले- गलत तरीके से दी जा रही लाइफ मेंबरशिप; प्रधान की अवैध गतिविधियां रोकी जाएं
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Information About Illegal Activities In The PCA Received From Cricket Enthusiasts And Stakeholders; Will Inform BCCI
चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरभजन सिंह द्वारा एसोसिएशन के सदस्यों को लिखे गए लेटर की कॉपी।
राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भज्जी ने PCA के प्रधान गुलजार इंदर चहल पर आरोप लगाए कि वह गलत तरीके से मेंबरशिप दे रहे हैं। हरभजन सिंह PCA के एडवाइजर है।
उनका कहना है कि PCA के सेक्रेटरी दिलशेर खन्ना और सेक्रेटरी सुरजीत राय के साथ अपेक्स काउंसिल के 2 मेंबरों ने उन्हें शिकायत दी। जिसके बाद उन्हें यह ओपन लेटर लिखना पड़ा है। खास बात यह है कि चहल और भज्जी आपस में करीबी दोस्त रहे हैं लेकिन इस मुद्दे पर उनके बीच टकराव हो गया है।
पक्ष में वोट डलवाने के लिए 150 सदस्यों को शामिल कराने की बात
हरभजन सिंह ने कहा कि बीते करीब 10 दिन से उन्हें क्रिकेट प्रेमियों की कई शिकायतें मिली। भज्जी ने कहा कि PCA के प्रधान गुलजार इंदर चहल अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए करीब 150 सदस्यों को शामिल कर कर रहे हैं। जो एसोसिएशन के हित में नहीं है। इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकना मेरी जिम्मेदारी है।
हरभजन सिंह ने राज्यसभा चुनाव जीता था तो गुलजार इंदर चहल ने ही उनका जीत का सर्टिफिकेट लिया था।
BCCI के संविधान का उल्लंघन
हरभजन सिंह ने कहा कि जनरल बॉडी और चीफ एडवाइजर की सलाह लिए बगैर ही चहल फैसले ले रहे हैं। जो खेल संघ के प्रशासनिक, BCCI संविधान और PCA के दिशा-निर्देशों और नैतिक मानदंडों का उल्लंघन है। हरभजन सिंह ने इस मामले को जल्द ही BCCI के समक्ष लेकर जाएंगे। उन्होंने मांग की कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के फैसलों में चीफ एडवाइजर की राय जरूर ली जाए।
हरभजन सिंह के नामांकन के वक्त भी CM भगवंत मान के अलावा गुलजार इंदर चहल उनके साथ मौजूद थे।
हरभजन के करीबी दोस्त गुलजार इंदर चहल
इस मामले में सबसे हैरानीजनक हरभजन सिंह के चहल पर आरोप हैं। चहल हरभजन सिंह के करीबी रहे हैं। जब हरभजन ने राज्यसभा चुनाव लड़ा तो नामांकन के वक्त भी चहल उनके साथ मौजूद थे। यही नहीं, जब हरभजन जीते और वह IPL कमेंट्री में व्यस्त थे तो उनकी जीत का सर्टिफिकेट भी गुलजार इंदर चहल ने ही लिया था। अब अचानक हरभजन सिंह के मोर्चा खोलने को PCA पर वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है।
हरभजन सिंह का लिखा लेटर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.