पंत का फ्लॉप शो, सैमसन पर पॉलिटिक्स: थरूर बोले- 11 में 10 मैचों में पंत फेल फिर भी टीम में, रन बना रहे संजू बेंच पर क्यों?
- Hindi News
- Sports
- Third ODI NZ Vs IND | Shashi Tharoor Asks Why Pant In Team And Sanju Samson On Bench
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड-भारत के बीच चल रही सीरीज के तीसरे मैच में पंत ने 16 गेंदों में 10 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया की सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर अब राजनेता भी सवाल उठाने लगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बार फिर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली। मैच शुरू होते ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट में संजू को बेंच पर बिठाए जाने का कारण पूछा है।
दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भी शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘कास्टिस्ट BCCI’ यानी ‘जातिवादी BCCI’ ट्रेंड करने लगा था।
पंत अच्छा खिलाड़ी, जिसकी फॉर्म खराब- थरूर
शशि थरूर ने लिखा है- वीवीएस लक्ष्मण कह रहे हैं- पंत 4 नंबर पर अच्छा खेल रहा है इसलिए उन्हें सपोर्ट करना जरूरी है। वह अच्छा खिलाड़ी है, जो खराब फार्म में है। पंत पिछली 11 में से 10 पारियों में फेल रहा है। सैमसन का एकदिवसीय मैचों में एवरेज 66 है, उन्होंने अपने पिछले सभी 5 मैचों में रन बनाए हैं लेकिन बेंच पर हैं। पता लगाओ क्यों।
तीसरे वनडे में चुने गए पंत फिर फेल रहे
हेमिल्टन में न्यूजीलैंड से चल रहे तीसरे मैच में भी ऋषभ पंत फ्लॉप रहे। वे 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेरिल मिचेल ने डीप स्क्वेयर लेग में फिलिप्स के हाथ कैच कराया। लगातार खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें टीम में रखे जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी भड़क उठा।
ऋषभ पंत और संजू सैमसन की रिकॉर्ड बुक
ऋषभ पंत का प्रदर्शन फास्ट क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में कमजोर ही रहा है। बात 50 ओवर के मैचों की करें तो कुल 27 वनडे मैचों में 36.52 की औसत से 840 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में यह लेवल और नीचे रहा है। उन्होंने 66 मैचों में महज 22 की औसत से सिर्फ 987 रन बनाए हैं।
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, पंत की तुलना में बेहतर हैं। सैमसन, 10 वनडे मैचों में 73.50 की औसत से 294 रन बना चुके हैं। लेकिन टी-20 में सैमसन और पंत के रिकॉर्ड में ज्यादा अंतर नहीं है। सैमसन ने 16 टी-20 में 21 की औसत से 296 रन बनाए हैं।इस कमजोर रिकॉर्ड की एक वजह ये भी है कि सैमसन को टीम इंडिया में रेगुलर नहीं चुना गया।
BCCI की सिलेक्शन प्रोसेस के विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
जातिवादी BCCI- एक जाति को प्रमोट का आरोप
पिछले दिनों जातिवादी BCCI हैशटैग से 40 हजार से ज्यादा पोस्ट लिखे गए। उनमें से कई में बोर्ड पर एक जाति (ब्राह्मण) को ज्यादा तरजीह देने के आरोप भी लगे। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत के 11 खिलाड़ियों में 7 ब्राह्मण होते हैं। मौजूदा समय में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी ब्राह्मण हैं। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.