पहलवानों के सपोर्ट में रोहतक पहुंचा महिलाओं का जत्था: बोलीं- पहले किसानों को मजबूर किया, अब बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- WFI Controversy Hisar Womens Group In Maham Rohtak, Sakshi Malik, Bajrang Punia, Vinesh Phogat, BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh
रोहतक8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला पहलवानों के समर्थन में महम पहुंचे पैदल जत्थे का समर्थन करते हुए पंचायत
रेसलर्स विवाद में 28 मई को नई संसद भवन के घेराव को लेकर महिलाओं का जत्था शुक्रवार को हिसार से रोहतक के महम में पहुंचा। जहां महिलाएं सरकार पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि खट्टर और मोदी सरकार का अंहकार चरम पर है। पहले किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर किया। फिर युवाओं से नौकरी छीनी और अब बहन बेटियों की इज्जत पर हाथ डाले जा रहे हैं। इसे सहन नहीं किया जाएगा।
हिसार के बास टोल से दिल्ली तक पहलवानों के समर्थन में पैदल मार्च निकाला जा रहा है। शुक्रवार को महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत की तरफ से समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि पहलवान एक महीने से दिल्ली में धरने पर बैठी हुई हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही।

महिला पहलवानों के समर्थन में महम पहुंचे पैदल जत्थे का समर्थन करते हुए पंचायत
पंचायत ने किया महिलाओं का समर्थन
महम चौबीसी के चबूतरे पर गांव पेटवाड़ से सोनिया दूहन के नेतृत्व में महिलाएं पहुंची थीं। महम सर्वखाप पंचायत के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार ने कहा कि चौबीसी सर्वखाप पंचायत व अन्य पंचायत इन महिलाओं के साथ है। 28 तारीख को संसद का घेराव करेंगे। वहीं पंचायत के सचिव रामपाल मास्टर ने कहा सभी पंचायत से बातचीत हो गई है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने जो क्रांति का बिगुल सरकार के खिलाफ और मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ और बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन तेज किया है, उनके सभी पंचायत साथ देगी। साथ ही पंचायत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
दूहन बोलीं- लड़ाई का सही वक्त
सोनिया दूहन ने कहा कि बृजभूषण और मंत्री संदीप सिंह जैसे घटिया लोगों के खिलाफ एक अलख की क्रांति हरियाणा के और पूरे देश के लोगों में जलाई है। इस क्रांति से सभी देशवासियों को कहना चाहूंगी की जो सरकार में बृजभूषण, मंत्री संदीप सिंह जैसे घटिया आदमी बैठे हैं। उनके खिलाफ यह लड़ाई लड़ने का सही वक्त है। सभी देशवासी जाग जाएं और इनको उखाड़ने का काम करें। आज इन लोगों ने बहन बेटियों की इज्जत को तार-तार करने का काम किया है।
सोनिया दूहन ने कहा यह सही वक्त है। सभी लोग सरकार की काल गुजारियों से परेशान है। वे गांव बांस से चले थे और बीच रास्ते में कई गांवों में लोगों से मिले। लोग सरकार से बहुत परेशान और दुखी है। जब तक हमारे खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलता जब तक ये लड़ाई जारी रहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.