- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravi Shastri Virat Kohli | Ravi Shastri On Virat Kohli Tour Of England 2014 Over India Captain Poor Performance
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक खुलासा करते हुए कहा कि 2014 में विराट कोहली इंग्लैंड दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद सदमे में चले गए थे। शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा जब उन्होंने 2014 में टीम का डायरेक्टर पद संभाला तो उस समय कोहली इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के बाद सदमे में थे और बुरे दौर से गुजर रहे थे।
कोहली ने 2014 में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की दोनों पारियों में 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7,6 और 20 रन बनाए थे।
वापसी के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा
शास्त्री ने कहा, ‘मैं पद संभालने के बाद ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहा था, जिससे मैं बात कर सकूं। कोहली धोनी की ही तरह थे। मैंने उनसे बात शुरू की। कोहली ने धीरे-धीरे अपनी बल्लेबाजी को सुधारना शुरू किया। मैंने उसे बहुत करीब से देखना शुरू किया। मैं उसके आत्मविश्वास की भावना को हर दिन वापस लौटते हुए देख सकता था।’
‘शुरुआती दो-तीन महीने टीम को बेहतर तरीके से जानने में लगे, हमने बहुत सारी बातें करना शुरू कीं। विभिन्न मुद्दे पर, बल्लेबाजी तकनीक, आगे का रास्ता, बहुत सी चीजों पर बात हुई। कोहली ने वापसी की और 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। चार मैचों की सीरीज में उसने 86.50 की औसत से 692 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे।’
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट की फॉर्म में हुई वापसी
शास्त्री ने कहा कि सही मायने में ऑस्ट्रेलिया में कोहली अपने फॉर्म में वापस आ सके थे। वह अपने बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर चर्चा में आए और खुद में आत्मविश्वास भरने में सफल हुए। जिस तरह से हम चाहते थे कि उस तरह से उन्होंने खुद को टीम के लिए साबित किया।
‘हालांकि, हम सीरीज को 2-0 से हार गए, लेकिन मुझे अभी भी याद है कि सिडनी में सीरीज के अंत में एलन बॉर्डर ने आकर भारतीय टीम की तारीफ की थी।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.