प्रदर्शनकारी 6 पहलवानों को बड़ी छूट: एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप के लिए देना होगा सिर्फ 1 ट्रायल; विजेताओं से होगा मुकाबला
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update; Sakshi Malik Vinesh Phogat Bajrang Punia| Asian Wrestling Championships, World Championship
पानीपत5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा कर धरना-प्रदर्शन करने वाले 6 पहलवानों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए बड़ी छूट मिली है। भारतीय ओलंपिक संघ के तदर्थ पैनल ने 6 आंदोलनकारी पहलवानों के लिए आगामी एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया को सिर्फ एक मुकाबले की प्रतियोगिता कर दिया है। इन पहलवानों को इन दोनों प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ट्रायल के विजेताओं को हराने की जरूरत होगी।
छह पहलवानों विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को न सिर्फ शुरुआती ट्रायल में हिस्सा लेने से छूट मिली है, बल्कि उन्हें वादा किया गया है कि वे 5 से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिड़ेंगे। पहलवानों ने खेल मंत्रायल से आग्रह किया था कि उन्हें एशियाई खेलों के ट्रायल में अगस्त में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाए, क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के कारण वे तैयारी नहीं कर पाए हैं।
गौरतलब है कि बजरंग, विनेश जैसे एलीट पहलवानों को चोट से बचाने के लिए अतीत में पूर्ण ट्रायल से छूट दी गयी है, लेकिन संगीता, सत्यव्रत और जितेंद्र को ऐसी छूट पहले कभी नहीं मिली। तदर्थ समिति को एशियाई खेलों के ट्रायल 15 जुलाई से पहले कराने हैं, जो आयोजकों को सभी भारतीय टीमों की जानकारी सौंपने की समय सीमा है। शुरुआती ट्रायल कराके IOA पहलवानों के नाम एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) को 15 जुलाई की समयसीमा तक भेज पाएगा, लेकिन अगर आंदोलनकारी पहलवान शुरुआती ट्रायल के विजेताओं को हरा देते हैं तो वह बाद में प्रविष्टियों में बदलाव कर सकता है।
OCA ने IOA के अनुरोध का नहीं दिया जबाब
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तदर्थ समिति के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा ने 16 जून को पहलवानों को इस फैसले की जानकारी पत्र द्वारा दी। पत्र के अनुसार, इन पहलवानों का ट्रायल एशियाई खेलों/विश्व चैंपियनशिप के लिए संबंधित भार वर्ग के विजेताओं के साथ आयोजित किया जाएगा।
IOA ने 16 जून को OCA से संपर्क कर भारतीय कुश्ती टीम के लिए नामों के साथ प्रविष्टियां जमा करने की 15 जुलाई की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी। IOA ने हालांकि सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) से 30 जून तक अपनी-अपनी टीमों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा था, ताकि वह बिना किसी परेशानी के OCA की समय सीमा का सम्मान कर सके। OCA ने अभी तक IOA के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है कि क्या भारतीय कुश्ती टीम की जानकारी 15 अगस्त को दी जा सकती है।
विश्व चैंपियनशिप से 2024 ओलंपिक क्वालीफाई की चाहत
रिपोर्ट्स के मुताबिक तदर्थ समिति के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा ने बाजवा ने कहा, यह सब OCA के जवाब पर निर्भर करेगा। हो सकता है कि OCA हमें अगस्त में सभी ट्रायल आयोजित करने की अनुमति दे दे, तो कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की तारीखें टकरा रही हैं। दोनों टूर्नामेंट के बीच सिर्फ पांच से सात दिन का अंतर है।
कुछ पहलवान एशियाई खेलों के लिए तैयारी कर रहे हैं तो कुछ विश्व चैंपियनशिप के लिए। बाजवा ने कहा, कुछ एशियाई खेलों में पदक जीतना चाहते हैं और अन्य विश्व चैंपियनशिप के माध्यम से 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं। विश्व चैंपियनशिप के लिए नाम भेजने की तारीख 16 अगस्त है। मुझे लगता है कि ये बच्चे (विरोध करने वाले पहलवान) विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अधिक उत्सुक हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.