- Hindi News
- Sports
- AFCON Stampede Africa Cup Of Nations : Six Dead As 40 Fans Hospitalised And Children Crushed In Stadium Chaos
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान भगदड़ में बच्चों को कुचला गया।
अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में स्टेडियम के बाहर एंट्री के दौरान भगदड़ मच जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना कैमरून की राजधानी में बने ओलेंबो स्टेडियम में सोमवार को हुई।
24 जनवरी को अंतिम -16 राउंड के मुकाबला कैमरून और कोमोरोस के बीच था। इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान एंट्री गेट पर भगदड़ मच गया। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने इस घटना की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।
बच्चों को कुचला गया
ओलेंबे स्टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की है। कोरोना की वजह से सिर्फ 80 प्रतिशत लोगों की एंट्री की इजाजत थी। चश्मदीदों का दावा है कि 50 हजार से ज्यादा लोग मैच देखने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान भगदड़ मच गया। ऐसे में कई लोग अपनी जान बचाने के चक्कर में बच्चों को कुचल दिया। 40 घायलों में बच्चे भी शामिल है।
दरअसल कैमरून की टीम कोमोरोस पर जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाती। अभी कैमरून की टीम क्वालिफाई की होड़ में अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में अपनी टीम का हौसला अफजाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मैच देखने के लिए पहुंच गए।
घटना की जांच के आदेश
कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने बयान जारी कर कहा है गया है कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं और घटना कैसे घटी इस पर पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।
कैमरून के सेंट्रल रीजन के गवर्नर नसेरी पॉल बिया के मुताबिक हादसे में घायल लोगों की हालत फिलहाल गंभीर बनी है।
कैमरून ने जीता यह मुकाबला
घटना के बाद भी स्टेडियम के अंदर मैच जारी रहा। इस मैच को कैमरून ने कोमोरोस को हराकर 2-1 से जीत लिया।
इससे पहले भिड़ गए थे खिलाड़ी
इस घटना से पहले भी अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में चर्चा में भी थी। 14 जनवरी को घाना और गबोन के बीच खेले मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाफ आपस में उलझ पड़े थे। उस घटना में एक खिलाड़ी को रेड कार्ड भी दिखाया गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.