बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में 2 बदलाव: जडेजा-यश दयाल बाहर, कुलदीप सेन और शाहबाज को मौका; A टीम भी घोषित
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। रविंद्र जडेजा और यश दयाल इंजर्ड होने के चलते इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मध्यप्रदेश के पेसर कुलदीप सेन और ऑल राउंडर शाहबाज अहमद को जगह दी गई है।
यह दौरा दिसंबर में होगा, इसमें 3 वनडे और 2 टेस्ट खेले जाएंगे। सीनियर टीम के साथ ही भारत की ‘ए’ टीम का भी ऐलान किया गया है। यह टीम बांग्लादेश में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।
दयाल की कमर में चोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार टीम इंडिया में सिलेक्ट किए गए यश दयाल के लोअर बैक में दिक्कत है। इसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। दूसरी तरफ, रविंद्र जडेजा के घुटने में अब भी दिक्कत है। वे अगस्त-सितंबर के दौरान UAE में खेले गए एशिया कप में बाहर हो गए थे। जडेजा तब से ही बाहर हैं। BCCI की मेडिकल टीम दोनों प्लेयर्स की फिटनेस पर नजर रख रही है।
कुलदीप और शाहबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। अब उन्हें बांग्लादेश दौरे पर भी टीम में रखा गया है।
बांग्लादेश में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।
अब देखें भारत के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल…
इंडिया A पहले मैच के लिए
अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान) , रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत सेठ।
इंडिया A दूसरे मैच के लिए
अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान) , रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ, चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत (विकेटकीपर)।
अब देखें इंडिया-A का बांग्लादेश दौरा
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.