- Hindi News
- Sports
- Junior Hockey World Cup IND VS FRA France Defeated India In The Third Place Match In The Junior World Cup
भुवनेश्वर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्रांस के टिमोथी क्लिमेंट (रेड जर्सी) भारतीय खिलाड़ियों से गेंद छीनने की कोशिश करते हुए।
डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम इस बार जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान भी हासिल नहीं कर सकी। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में फ्रांस ने भारत को 3-1 से हराया।
फ्रांस के लिए कप्तान टिमोथी क्लिमेंट ने हैट्रिक जमाते हुए तीन गोल किए। भारत के लिए इकलौता गोल सुदीप चिरमाको ने गोल किया। क्लिमेंट ने तीनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए।
सेमीफाइनल में जर्मनी से हारी थी भारतीय टीम
भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के खिलाफ 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी। इस कारण भारत को फ्रांस के खिलाफ तीसरे स्थान का मुकाबला खेलना पड़ा था। फ्रांस को दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 1-3 से हार मिली थी।
फ्रांस ने दूसरे क्वार्टर में बना ली 2-0 की बढ़त
फ्रांस ने अपने मजबूत डिफेंस और काउंटर अटैक की बदौलत भारत पर दबाव बनाए रखा। दूसरे क्वार्टर तक फ्रेंच टीम 2-0 से आगे हो गई थी। क्लिमेंट ने पहला गोल 26वें मिनट में और दूसरा गोल 34वें मिनट में किया।
सुदीप चिरमाको ने 42वें मिनट में गोल कर भारत को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की लेकिन क्लिमेंट ने 47वें मिनट में तीसरा गोल कर दिया। मैच के अंत तक 3-1 का स्कोर लाइन कायम रहा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.