भारतीय महिला टीम की आसान जीत: पहले टी-20 में श्रीलंका को 34 रन से हराया, जेमाइमा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Indian Women Team Beat Sri Lanka By 34 Runs In The First T20 Jemimah Rodrigues Became The Player Of The Match
दांबुला16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेमाइमा रोड्रिग्स (दाएं) ने 27 गेंदों पर 36 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 34 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जेमाइमा रो़ड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रनों की पारी खेली।
जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और शेफाली बर्मा ने 1-1 विकेट लिया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा।
भारत के दो विकेट 17 रन पर गिर गए थे
इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दो विकेट सिर्फ 17 रन के स्कोर पर गिर गए थे। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। सभिनेनी मेघना बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। दोनों विकेट ओशादी रानासिंघे ने लिए। शेफाली वर्मा 31 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जमाए।
शेफाली के आउट होने के पांच गेंद बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पवेलियन लौट गईं। हरमनप्रीत ने 20 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 22 रन बनाए।
अंत तक आउट नहीं हुईं रोड्रिगेज
58 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा देने के बाद जेमाइमा ने भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का की मदद से 36 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुईं। अन्य बल्लेबाजों में रिचा घोष ने 11, पूजा वस्त्रकार 14 और दीप्ति शर्मा ने 17 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.