13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग जारी की। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है। कंगारू टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से एशेज सीरीज जीतने का फायदा मिला। वहीं, भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मई 2020 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 का ताज पहना है। टीम (119 अंक) के साथ पहले, न्यूजीलैंड (117 अंक) के साथ दूसरे और भारतीय टीम (116 अंक) के साथ तीसरे पायदान पर है। एशेज सीरीज गंवाने के बाद भी इंग्लैंड टेस्ट रैंकिंग में (101 अंक) के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, अफ्रीकी टीम 5वें पायदान पर।
भारत को हुआ हार से नुकसान
अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 2-1 से मिली हार के कारण टेस्ट रैंकिंग से नंबर 1 का स्थान गंवाना पड़ा। भारतीय टीम ने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाया था। भारत अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज जीतने में कामयाब होता, तो शायद टीम से पहला स्थान नहीं छिनता।
टीम इंडिया ने सा. अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन से हराया था। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरा टेस्ट जीतकर न सिर्फ जोरदार वापसी की, बल्कि तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर भी कब्जा जमाया। अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग और केपटाउन टेस्ट 7 विकेट से जीता।
ICC का लेटेस्ट WTC पॉइंट्स टेबल
ऑस्ट्रेलिया को दोहरी खुशी
टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर आने के अलावा कंगारू टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर श्रीलंका और तीसरे पर पाकिस्तान का नाम आता है। चौथे पर साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया पांचवें स्थान पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.