7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के खिलाफ 4 मार्च से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित कर दी गई है। टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने के हाथ में है। वहीं, धनंजय डी सिल्वा को उपकप्तान बनाया गया हैं। टीम में एंजेलो मैथ्यूज का नाम भी शामिल है।
वहीं, टी-20 सीरीज से टीम के दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। ऑफ स्पिनर महीष तीक्षणा और अनुभवी ओपनर कुसल मेंडिस हैमस्ट्रिंग के कारण टी20 सीरीज के बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे। लखनऊ में खेले गए पहले मैच में भी ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना सके थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में मेंडिस ने 68 रन बनाए थे
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी चोट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में कुसल मेंडिस और महीष तीक्षणा चोटिल हो गए थे। इनके अलावा वानिंदु हसरंगा भी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टी-20 सीरीज में जगह नहीं बना सके थे। तीक्षणा और हसरंगा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और वहीं से श्रीलंका वापस लौटेंगे।
श्रीलंकाई टीम में महीष तीक्षणा और मेंडिस की जगह टी-20 टीम में विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और टेस्ट टीम में धनंजय डी सिल्वा को शामिल किया गया है। हालांकि मेंडिस को टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन उन्हें प्लेइंग-XI में तभी जगह मिलेंगी जब वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
टेस्ट टीम में मैथ्यूज का नाम शामिल
श्रीलंका की टेस्ट टीम की बात करें तो टीम में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भी जगह मिली है। मैथ्यूज इससे पहले लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि टेस्ट टीम में उनका अनुभव श्रीलंका के बहुत काम आएगा। मैथ्यूज को भारत में खेलना बहुत रास आता है और भारतीय सरजमीं पर उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 345 रन बनाए हैं। 12 पारियों में एंजेलो ने पांच बार 50+ का स्कोर बनाया है।
श्रीलंका की टेस्ट टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरु थिरिमने, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, विश्वा फर्नाण्डो, जैफरे वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा और लसिथ एंबुलदेनिया, कुसल मेंडिस (फिटनेस के आधार पर)।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.