- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Sri Lanka Asia Cup LIVE Score Updates; Kusal Mendis Rohit Sharma Virat Kohli Suryakumar Yadav Hardik Pandya | IND VS Sri Lanka News Head To Head Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप में करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है। अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल कर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। इससे पहले सुपर-4 के पहले मुकाबले में दासुन शनाका की टीम अफगानिस्तान को हरा चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया पर ज्यादा प्रेशर होगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें…
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापसी की थी। श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर इस खिलाड़ी से उम्मीद होगी।
युजवेंद्र चहल टीम से हो सकते हैं बाहर
एशिया कप टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चहल ने 4 ओवर में 43 रन दे दिए थे। वहीं, इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 1 विकेट भी अपने नाम किया। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी चहल कुछ खास नहीं कर पाए थे।
ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है। उनके बाहर होने का एक और कारण है। लंका टीम में टॉप-6 में 3 लेफ्ट हेंड के बल्लेबाज हैं जो लेग स्पिन को अच्छा खेलते हैं। ऐसे में चहल की जगह आर. अश्विन को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो अश्विन इस एशिया कप में पहली बार खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम एक और बदलाव कर सकती है। ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक भी नजर आ सकते हैं।
युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे। उन्होंने फखर जमान को आउट किया था।
केएल राहुल और रोहित शर्मा को खेलनी होगी बड़ी पारी
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। दोनों को शुरुआत तो अच्छी मिली है, लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 18 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाए। पिछले मैच में भी रोहित ने शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन 28 रन बनाकर आउट हो गए।
हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ जब भी खेलते हैं। उनका बल्ला जमकर बोलता है। ऐसे में आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल का फॉर्म भी अभी तक कुछ अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस एशिया कप में एक भी ऐसी पारी नहीं खेली है जिससे टीम को फायदा हुआ हो। आज उनसे भी उम्मीद होगी कि वो अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करें।
केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पाकिस्ता के खिलाफ 5.1 ओवर में 54 रन जोड़ दिए थे। आज दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
कहां खेला जाएगा मुकाबला और कैसी होगी पिच
भारत और श्रीलंका के बीच मैच दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच की तरह यहां श्रीलंका के खिलाफ भी यहां गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद स्पिनरों के असरदार हो साबित होगी। मैच में करीब 160-170 रन बनने की संभावना है। वहीं, टारगेट का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने देखा था कि दूसरी पारी में ओस और नमी दोनों थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.