मुंबई9 मिनट पहलेलेखक: चंद्रेश नारायणन
- कॉपी लिंक
IPL को एक तरह से ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का सलेक्शन ट्रायल कहा जा सकता है। उसे ध्यान में रखते हुए कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दावेदारी भी पेश कर दी है। इसमें कुछ खिलाड़ी नए हैं तो कुछ पुराने। हमने कुछ पूर्व क्रिकेटर्स से समझने की कोशिश की कि आईपीएल के 55 मैच के बाद ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम मंे जगह बना सकते हैं। पूर्व ऑलराउंडर रीतिंदर सिंह सोढ़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज रहे ओएनजीसी के अजय रात्रा ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम बताईं। इन दोनांे एक्सपर्ट्स के अनुसार, चूंकि टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, इसलिए शिखर धवन को मौका दिया जाना चाहिए। वे ऑस्ट्रेलिया में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी सफल रहते हैं। उन्होंने अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 मैच में 1966 रन बनाए हैं, जिसमंे 5 शतक और 10 अर्धशतक हैं। इससे ज्यादा रन उन्हांेने सिर्फ श्रीलंका (2198) के खिलाफ बनाए। वे ऑस्ट्रेलिया में 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1257 रन बना चुके हैं। भारत को छोड़ दिया जाए तो इससे ज्यादा रन उन्हांेने सिर्फ इंग्लैंड (1437) में बनाए। नटराजन और हार्दिक की भी टीम में वापसी हो सकती है।
शार्दूल ठाकुर ने IPL के इस सीजन में खेले 11 मैचों में 9 विकेट लेने के साथ ही 166 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाजी में शार्दूल को दीपक चाहर पर वरीयता, वे बल्लेबाजी भी कर लेते हैं
सोढ़ी के अनुसार- शिखर अच्छे फॉर्म में हैं। हमने पिछले वर्ल्ड कप में देखा कि नए खिलाड़ी दबाव को संभाल नहीं सके। यह आजमाए और परखे हुए खिलाड़ियों पर वापस जाने का समय है। श्रेयस और इशान खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में शिखर के लिए दरवाजे खुल गए हैं। वे रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए दीपक चाहर पर शार्दुल ठाकुर को वरीयता मिलेगी। शार्दूल इंटरनेशनल खेल चुके हैं। वे विकेट लेने के साथ-साथ निचले क्रम में छक्के भी लगा सकते हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने काफी अच्छा किया था। नटराजन वापस आ गए हैं और अच्छा कर रहे हैं। हार्दिक की बतौर ऑलराउंडर वापसी हो सकती है। टीम में युवा और अनुभव का अच्छा संतुलन रखना होगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं कॉम्बिनेशन के कारण कुलदीप को नहीं चुन पा रहा। दिनेश कार्तिक भी हैं, पर उन्हें लाइन-अप में फिट करना मुश्किल है।
सोढ़ी की संभावित टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, टी. नटराजन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
IPLके इस सीजन में 10 मैचों में 42 की औसत से 333 रन बनाए हैं। वहीं 4 विकेट भी लिए हैं।
हार्दिक पंड्या शुरू कर चुके हैं गेंदबाजी, उनका भारतीय टीम में चुना जाना तय
रात्रा के अनुसार- यह 55 मैच (रविवार तक खेले गए) के प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई टीम है। सलेक्टर्स का काम बेहद मुश्किल होता है क्योंकि आईपीएल में कई अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी है। उन्हें कई अच्छे खिलाड़ियों को छोड़ना भी पड़ता है। शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जरूर चुना जाना चाहिए क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में अनुभव हमेशा जरूरी होता है। हार्दिक ने कुछ मैच में गेंदबाजी की है। उम्मीद है कि उनका टीम में चुना जाना तय है। यकीन है कि अगर कुलदीप यादव अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय लाइन-अप में जगह बना लेंगे। दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन सबसे अच्छा विकल्प हैं। वे रिषभ पंत की मदद कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। वे फिनिशर के रूप में उभर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें लाइन-अप में कैसे फिट कर सकते हैं।
रात्रा की संभावित टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शमी, दीपक चाहर (अगर फिट रहते हैं)/भुवनेश्वर, टी. नटराजन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.