- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England Live Score, Women’s World Cup 2022 Mithali Raj Scored At An Average Of 11.50 In 4 World Cup Innings; Scored Runs In Double Digits Only Against New Zealand
न्यूजीलैंडएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस वर्ल्ड कप में बुधवार को भारतीय और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों का यह चौथा मैच है। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में एक बार फिर कप्तान मिताली राज कुछ खास नहीं कर पाईं। उनका बल्ला खामोस रहा। मिताली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं। मौजूदा टूर्नामेंट की 4 पारियों में मिताली ने 11.50 की औसत के केवल 46 रन बनाए हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ही दोहरे अंक में रन बना सकीं। बाकी तीन मैचों में वह 10 रनों से भी कम बना पाईं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों पर 31 रन बनाए थे, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 गेंदों पर 5 और पाकिस्तान के खिलाफ 36 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गई थीं।
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज में मिताली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 अर्धशतक लगाते हुए 235 रन बनाए। उन्होंने पहले मैच में 59, दूसरे में 66और चौथे मैच में 57 रन बनाए।
61 रन के अंदर लौटी आधी टीम
भारत की आधी टीम 61 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई है। पहला विकट 18 रन पर गिरा। ओपनर यास्तिक भाटिया अच्छी शुरुआत नहीं दे पाईं। वह 8 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान मिताली राज 1 और दीप्ति शर्मा बिना कोई रन बनाए ही लौट गईं। इसी तरह हरमनप्रीत कौर 14 और स्नेह राणा बिना खाता खोले ही लौट गईं।
ENG के लिए करो या मरो की लड़ाई
भारत ने 3 में से 2 मैच जीते और एक हारा है। यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। अगर वो भारत से हार जाता है, तो वर्ल्ड कप में उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे। इंग्लैंड टीम पिछले तीनों मैच हार चुकी है। इसलिए उसके लिए यह मैच फाइनल से कम नहीं है। दूसरी तरफ, अगर भारतीय हार भी जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले रहेंगे, क्योंकि भारत के पास अभी और मौके होंगे।
आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 72 वनडे खेले गए हैं। इंग्लैंड ने 39, जबकि भारत ने 31 मैच जीते। वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। 11 बार भिड़ंत हुई, 7 बार इंग्लैंड और 4 बार भारत जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.