मिनी ऑक्शन के टाॅप 5 सरप्राइज: हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपए मिले, नीशम समेत 73 खिलाड़ी अनसोल्ड
स्पोर्ट्स डेस्क31 मिनट पहले
IPL का मिनी ऑक्शन समाप्त हो गया है। कोच्चि में शुक्रवार को चले इस ऑक्शन में 80 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इसमें से 51 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों को टीमों ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया। कुछ खिलाड़ियों की नीलामी ने क्रिकेट फैंस को सरप्राइज किया तो वहीं 73 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।
इस स्टोरी में हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्हें या तो उम्मीद से बहुत ज्यादा मिल गया या बहुत कम मिला…
सबसे पहले इंग्लैंड के हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस बार ऑक्शन में सरप्राइज पैकेज रहे है। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। 23 साल के इंग्लिश बैटर पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके है। वे लाहौर कलंदर की ओर से खेलते है। 2023 में पहली बार वे IPL खेलेंगे। तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें इंग्लैंड का विराट कोहली भी कहा जाता है।
बिहार के मुकेश कुमार का जलवा
29 वर्षीय बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा। मुकेश ने हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया A टीम की तरफ से सीरीज खेली। सितंबर 2022 में वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में इंडिया टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने टीम में बिना IPL खेले जगह बनाई है। मुकेश की गेंदबाजी में लाइन और लेंथ की सटीकता है। पिछले साल उन्हें RCB ने बतौर नेट बॉलर बुलाया था, लेकिन वे COVID होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे।
गुमनाम विव्रांत शर्मा बन गए करोड़पति
जम्मू-कश्मीर के बाएं हाथ के बल्लेबाज विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। विव्रांत ने लिस्ट-A क्रिकेट के 14 मैचों में 39.92 की औसत से उन्होंने 519 रन बनाए हैं। विव्रांत बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते है। पिछले सीजन वे नेट में स्पिन गेंदबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े थे।
लिटिल को मिला बिग अमाउंट
आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (जिन्हें जोश लिटिल भी कहा जाता है) को गुजरात टाइटंस ने 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ ही लिटिल IPL नीलामी में चुने जाने वाले पहले आयरिश खिलाडी बने। जोश लिटिल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप के 7 मैच में 7 की इकोनॉमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए थे। जोशुआ पिछले IPL सीजन में चेन्नई की टीम में नेट गेंदबाज थे।
ऑक्शन में जोशुआ ने 50 लाख के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज करवाया था। 23 साल के जोशुआ के लिए गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक बिडिंग वॉर हुआ। इसमें आखिर में गुजरात जीता।
मयंक डागर को 1.8 करोड़ रुपए
हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। मयंक ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैचों में 12 विकेट लिए। मयंक 2018 के IPL में पंजाब किंग्स की टीम के हिस्सा थे। हालांकि, उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला।
IPL में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा…
जेम्स नीशम रहे अनसोल्ड
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम भी इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहे है। उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। नीशम ने अपने IPL करियर में कुल 12 मैच खेले है। जेम्स नीशम के पास बहुत तजुर्बा है। वे टी-20 स्पेशलिस्ट भी है। नीशम IPL के अलावा PSL, कैरिबियन लीग और बिग बैश में भी खेल चुके है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.