मोईन अली की तूफानी पारी: बोल्ट के एक ओवर में जड़े 5 चौके और एक छक्का, पूरे मैच में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे
मुंबई2 मिनट पहले
शुक्रवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में मोईन अली राजस्थान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। ऋतुराज गायकवाड़ के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मोईन अली ने राजस्थान के गेंदबाजों की एक-एक कर जमकर क्लास लगाई।
अपने पहले दो ओवर में सिर्फ 14 रन देकर गायकवाड़ का विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट को तो मोईन ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में इस तरह आड़े हाथों लिया कि सब देखते रह गए। मोईन ने बोल्ट के ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री मारी। आइए आपको बताते हैं कैसे एक ओवर में 26 रन बने…
यूं घटा चेन्नई की पारी का छठा ओवर
मोईन अली ने राजस्थान के खिलाफ IPL 2022 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई।
पहली गेंद: छक्का! बोल्ट ने पैरों पर अंदर की तरफ आती हुई गेंद फेंकी। मोईन अली ने शानदार तरीके से इसे पिक किया और कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ खेल दिया। गेंद उड़ते हुए सीधा सीमा रेखा के पार पहुंच गई।
दूसरी गेंद: चौका! बोल्ट ने एक बार फिर ओवर पिच बॉल डाली। मोईन ने फिर से अपने पिटारे में से पिकअप शॉट निकाला और बेहतरीन टाइमिंग से मिडविकेट की तरफ चौका बटोर लिया। ये शॉट इतना शानदार था कि इयान बिशप ने इसे मास्टर क्लास शॉट करार दे दिया।
तीसरी गेंद: चौका! इस बार बोल्ट ने धीमी गति से गेंद डाली। हालांकि, बॉल बिना रुके बैट पर आई और मोईन ने आधा-अधूरा फ्लिक शॉट खेला। मोईन को लगा कि इस शॉट पर सिर्फ दो रन होंगे, पर टाइमिंग इतनी बेहतरीन थी कि मिडविकेट की तरफ चौका हो गया।
चौथी गेंद: चौका! बचाने के लिए देख रहे बोल्ट ने मोईन अली को शॉर्ट बॉल डाली। अली ने लेंथ को पहले ही पढ़ लिया और पीछे हटते हुए शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ इस गेंद को स्लाइस कर दिया। इस चौके के साथ ही मोईन ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
पांचवी गेंद: चौका! बोल्ट की ये गेंद शॉर्ट और वाइड थी। खतरनाक दिख रहे मोईन ने उस बॉल को पूरे दम के साथ बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेलकर एक और चौका बटोर लिया।
छठी गेंद: चौका! ये वाली बॉल फुल लेंथ थी पर मोईन ने एक बेहतरीन ड्राइव लगाते हुए मिडऑफ की तरफ चौका जड़ दिया। बोल्ट का ये ओवर खत्म तो हुआ पर मोईन ने इसमें 26 रन जोड़ लिए।
मोईन अली ने 19 गेंदों में पूरी की IPL करियर की छठी फिफ्टी।
मोईन ने लगाई इस IPL की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
मोईन ने राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हुए 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। मोईन अली की घातक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 20 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 150 रन था जिसमें 93 रन अकेले मोईन अली के थे।
मोईन पारी के 20वें ओवर में 57 गेंदों में 93 रन बनाकर ओबेद मैक्कॉय की बॉल पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.