- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma Virat Kohli Friendship Video; Virat And Rohit Having A Fun At Lords Balcony |India Vs England Test Series
लंदन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कई बार रोहित और विराट कोहली साथ में जश्न मनाते और एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हुए देखे गए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच आपसी विवादों की अफवाहें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान विराट और रोहित की जुगलबंदी ने इन अफवाहों पर पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है। इतना ही नहीं, मैच के दौरान दोनों स्टार क्रिकेटर्स गेम प्लान, विकेट सेलिब्रेशन और मुश्किल समय में भी एक-दूसरे के साथ भारतीय टीम को जीत की तरफ बढ़ाते नजर आए।
भारतीय टीम ने सोमवार को लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइए एक नजर डालते हैं विराट और रोहित की फ्रेंडशिप के वीडियो पर, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं…
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया, चौथे दिन के अंतिम क्षणों में मैदान पर थोड़ा ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, कप्तान विराट कोहली और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लॉर्ड्स की बालकनी से अपने ही साथी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए।
विराट और रोहित खिलाड़ियों पर इसलिए भड़के, क्योंकि अंतिम सत्र में खराब रोशनी की वजह से गेंद दिखने में मुश्किलें आ रही थी। इसके बाद भी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा ने इसकी शिकायत अंपायर से नहीं की, मगर तभी लॉर्ड्स की बालकनी से कप्तान कोहली और रोहित ने गुस्से से इशारा करते हुए कहा कि वह कैसे खेल रहे हैं।
हालांकि, 82वें ओवर के बाद जब अंपायरों ने स्टंप्स का ऐलान किया तो विराट और रोहित का गुस्सा भी शांत हो गया और इसके बाद दोनों मस्ती के मूड में नजर आए। इसके बाद इंग्लिश टीम के एक के बाद एक विकेट गिरने पर कप्तान कोहली ने अपने अंदाज में रोहित शर्मा के साथ जश्न मनाया और इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली।
कोहली और रोहित मैच जीतने के बाद मिलते हैं
इतना ही नहीं, विराट और रोहित कभी लॉर्ड्स की बालकनी पर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए तो कभी ड्रेसिंग रूम में। लॉर्ड्स में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत से लगता है कि दोनों खिलाड़ियों ने विवाद पर विराम लगा दिया है।
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाते रोहित और विराट।
रोहित शर्मा भी कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं
पिछले काफी समय से क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा विराट और रोहित की कप्तानी की तुलना की जा रही है। यहां तक कि जब कप्तान कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार गए थे, तब भी सोशल मीडियो पर उनसे कप्तानी छोड़ने की मांग की जा रही थी। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा के आईपीएल में 5 ट्राफियां जीतने के चलते कुछ एक्सपर्ट्स यह भी सलाह दे चुके हैं कि कुछ मैचों में विराट की बजाय रोहित को भी कैप्टेंसी देनी चाहिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.