4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। इसका सबसे बड़ा कारण पहले दो मैच में टीम इंडिया की हार थी। पहले भारत को पाकिस्तान ने हराया। उसके बाद न्यूजीलैंड ने मात दी। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इन दोनों हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि बल्लेबाजों की असफलता के कारण हम दोनों मैच हारे।
जब बल्लेबाज रन ही नहीं बनाएंगे तो गेंदबाज क्या कर सकते हैं
गावस्कर ने आज तक से कहा, ‘शुरू के दोनों मैचों में गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों पर जिस तरह से अंकुश लगाया, उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया, यही मुख्य कारण था कि भारत आगे नहीं बढ़ पाया। दूसरी पारी में ओस बल्लेबाजी को आसान बना रही थी। वहीं, गेंद टर्न नहीं कर रही थी और स्पिनरों की गेंदें एकदम सीधी आ रही थी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना का फायदा था। लेकिन अगर भारतीय टीम ने 180 रन बनाए होते तो गेंदबाजों को इसका फायदा मिलता। जब आप 110 रन बना रहे हैं तो ओस मायने नहीं रखती। हमने रन नहीं बनाए और यही दोनों मैचों में हार और वर्ल्ड कप से बाहर होने का मुख्य कारण है और कुछ नहीं।’
2012 के बाद पहली बार सेमीफाइनल नहीं खेलेगी टीम इंडिया
बता दें, साल 2012 के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। टी-20 वर्ल्ड कप के अभी तक के इतिहास में ये चौथा मौका रहा जब भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका। इस टूर्नामेंट से पहले 2009, 2010 और 2012 में भी टीम और फैंस के हाथों मायूसी लगी थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.