वाॅर्मअप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत: 169 रन के टारगेट का पीछा नहीं कर पाई टीम इंडिया, 36 रन से हारी
- Hindi News
- Sports
- India Vs Australia T20 World Cup 2022 Warm Up Match; KL Rahul Hardik Pandya
पर्थ6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के मिशन पर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। भले ही टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 और घरेलु टी20 सीरीज में ख़ास प्रदर्शन न किया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम का एकमात्र मिशन था कि वर्म अप मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना। पहले अनऑफिशियल मैचेस में तो टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में उसी टीम से 36 रन के बड़े अंतर् से हार गई। वो भी तब जब इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की एक घरेलू टीम से था।
टूर्नामेंट में आगे रोहित ब्रिगेड को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है। वहां महज एक घरेलू टीम से इंडिया की हार निराशाजनक है। इस हार ने कई बड़े सवाल पैदा कर दिए है। क्या टीम इस कॉम्बिनेशन के साथ सेमीफइनल तक भी पहुंच पाएगी? या इस बार भी इंडिया अपने ट्रॉफी कैबिनेट में एक और ICC कप लाने में असफल रहेगी।
टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।
भारत की गेंदबाजी अच्छी, बल्लेबाजी पर सवाल
ऑस्ट्रेलिया की पहली इन्निंग्स में भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। अश्विन मैच में बेस्ट बॉलर के रूप में उभरे। उन्होंने 3 विकेट लिए। साथ ही हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप-भवनेश्वर ने 1-1 विकेट लिए। एक विकेट रन आउट से मिला। इसी के बदौलत भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट के साथ 168 रन पर रोका।
दूसरी इन्निंग्स में भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा। केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे। मैच में राहुल एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 55 बॉल का सामना करते हुए 74 रन बनाए। उनके अलावा भारतीय खेमे का एक भी बल्लेजबाज नहीं चला। ऋषभ 9, हुड्डा 6, पंड्या 17, अक्षर 2 और दिनेश कार्तिक 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोहित शर्मा ने मैच तो खेला, लेकिन वे बैटिंग करने नहीं उतरे। इस निराशाजनक प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।
लाइनअप्स
इंडिया इलेवन : रोहित, राहुल (कप्तान), हुड्डा, पंत, हार्दिक, कार्तिक, अक्षर, हर्षल, अश्विन, भुवनेश्वर, अर्शदीप
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: एंड्रू टाय, जे फिलिप, एच मैकेंजी, एसटी फैनिंग, सी बैनक्रॉफ्ट, एजे टर्नर, डी शॉर्ट, एन हॉब्सन, एम केली, जे बेहरेनडॉर्फ, डी मूडी, एलआर मॉरिस
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.