- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Sexual Harassment Case; Vinesh Phogat On Prime Minister Narendra Modi| Anurag Thakur Bajrang Punia, Sakshi Malik
अमन वर्मा, पानीपतएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला खिलाड़ी लगातार बड़े खुलासे कर रहे हैं। इसी बीच विनेश फोगाट ने एक और बड़ा खुलासा किया है।
उसने कहा कि सालों से चली आ रही प्रताड़नाओं के बारे में साल 2021 में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताई थी। जिन्होंने सब जल्द ठीक होने की बात कहते हुए खेल मंत्री से मिलने के बारे में कहा था।
खेलमंत्री से मिले तो वहां से 24 घंटे के भीतर सारी बात बृजभूषण शरण सिंह के पास चली गई। इसके बाद हमें जान से मारने की धमकियां मिली। इतना टॉर्चर किया गया कि हम खुदकुशी कर लें।
प्रधानमंत्री ने कहा था हम बैठे हैं इधर, चिंता न करो
2021 में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तरह सेक्शुअल हरासमेंट होने की बात बताई थी। मगर मैंने उस टाइम उन्हें इतना खुलकर नहीं बताया था, क्योंकि मैं खुद टोक्यो ओलिंपिक से वापस आई थी। मैं इतनी टॉर्चर थी कि मैंने इशारे इशारे में बताने की पूरी कोशिश की।
मैंने बताया कि हमें मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं, मारने तक की धमकी मिल रही है, फैमिली को भी धमकी मिल रही है। लड़कियों के साथ बहुत गलत हो रहा है। हर तरीके से हमें परेशान किया जा रहा है, प्लीज हमारी हेल्प कीजिए। तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि सब ठीक हो जाएगा। हम बैठे हैं इधर। आप चिंता मत कीजिए, आप अच्छे से गेम कीजिए।
बृजभूषण ने रोड एक्सीडेंट में मरवाने की दी थी धमकी
इसके बाद भी उनकी हरकतें बंद होने का नाम नहीं ले रही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुझे खेल मंत्री से मिलने को बोला था। जैसे कि मैं खेल मंत्री से मिली, 24 घंटे भी नहीं हुए जो बात मैंने खेल मंत्री को बताई थी वह एक-एक बात बृजभूषण को पता लग गई। क्योंकि खेलमंत्री ने पूछा कि आपने प्रधानमंत्री को क्या क्या बताया।
यह सब बातें उन्होंने या उनके ऑफिस वालों ने बृजभूषण को बताई, ये मुझे नहीं पता। लेकिन 24 घंटे के भीतर सारी बात बृजभूषण को पता लग गई। इसके बाद मेरे पति को फोन आ गए कि आपने ऐसे कैसे प्रधानमंत्री को कहा है।
आपकी हिम्मत कैसे हो गई है? आपको तो हम देखते हैं( ऐसे थोड़ी ना छोड़ देंगे] मरवा देंगे। नेशनल कैंप में आते हो, लखनऊ बाय रोड आते हो। वहां कोई हादसा हो जाएगा। उस समय ये बातें बोली जा रही थी। उस टाइम हमें इतना परेशान किया कि हम खुद से मर जाए, सुसाइड कर लें। विनेश ने कहा कि मैं तो सब कुछ बोल दूंगी, तो यह लोग उसी टाइम बृजभूषण को बताएंगे और कुछ गलत हो जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.