विराट कोहली को ‘नया मोबाइल खोने का दर्द…’: सोशल मीडिया पर पूछा किसी ने देखा क्या? फैंस ने दिए मजेदार जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज से पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नया मोबाइल खो गया। वो भी अनबॉक्सिंग करने से पहले ही। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस से पूछा, ‘किसी ने उनका नया फोन देखा है क्या?’ इस पर फैंस ने कई मजेदार कमेंट्स किया।
विराट ने क्यों किया ट्वीट?
विराट कोहली ने मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे एक ट्वीट किया। इसमें लिखा था, ‘नया फोन खोने का दर्द ही अलग है। वो भी तब जब आपने उसे अनबॉक्स तक न किया हो। क्या किसी ने उसे देखा है?’ विराट के इतना ट्वीट करते ही फुड डिलीवरी एप जोमेटो से लेकर फैंस ने भी मजेदार कमेंट्स किए।
‘भाभी के फोन से कर दें ऑर्डर’
विराट के ट्वीट पर फुड डिलीवरी एप जोमेटो ने रिप्लाई किया। जोमेटो ने लिखा, ‘अगर आप को ठीक लगे तो भाभी (अनुष्का शर्मा) के फोन से आईस क्रीम ऑर्डर कर दें।’ वहीं, एक फैन ने लिखा- शानदार, अच्छा है। अब आपकी 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी देखना है।
फोन कंपनी ‘नथिंग’ ने भी किया ट्वीट
कोहली के इस ट्वीट पर मोबाइल स्मार्टफोन ब्रांड ‘नथिंग’ ने भी कमेंट किया। नथिंग ने लिखा- ‘हमें मैसेज करें, हमारे पास आपके लिए एक नया फोन है।’ कई यूजर्स कह रहे हैं कि ये ट्वीट कोहली ने नए विज्ञापन के लिए किया है। जो किसी मोबाइल फोन कंपनी से जुड़ा हुआ है।
प्यूमा को लेकर हुई थी कन्फ्यूजन
विराट कोहली प्यूमा समेत कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने जैसे दिखने वाले एक शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें विराट ने लिखा था, ‘मेरा डुप्लीकेट प्यूमा कंपनी के जूते बेच रहा है। यूजर्स इस तरह के फ्रॉड से बचें।’ बाद में पता लगा कि यह पोस्ट भी प्यूमा इंडिया के विज्ञापन का ही हिस्सा थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.