- Hindi News
- Sports
- Saina Nehwal Defeated Hong Kong Player In First Round Of World Badminton Championship Got Walkover In Second Round
टोक्यो9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
32 साल की साइना ने सीधे गेमों में हांगकांग की खिलाड़ी को हराया।
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल टोक्यो में चल रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। साइना के अलावा तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने विमेंस डबल्स में जीत के साथ शुरुआत की है। गायत्री भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं। पीवी सिंधु चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं।
हांगकांग की चेउंग एनगान यी को हराया
वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहले सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना ने पहले राउंड के मुकाबले में हांगकांग की चेउंग एनगान यी को सीधे गेम में हराया। 38 मिनट तक चले मुकाबले में साइना ने 21-19, 21-9 से जीत हासिल की।
दूसरे राउंड में साइना की भिड़ंत जापानी की नोओमी ओकुहारा से होना था। ओकुहारा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हट गई हैं। इसलिए साइना को वॉकओवर मिल गया और वे प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अब साइना का मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान या जर्मनी की युवोनी ली से हो सकता है।
तृषा जॉली (बाएं) और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी विमेंस डबल्स मैच के दौरान।
विमेंस डबल्स में आसान जीत
विमेंस डबल्स में तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की यीन युवान लोव और वलीरी सियोव को आसानी से 21-11, 21-13 से हरा दिया। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवगन का सफर समाप्त हो गया। भारतीय जोड़ी को इंग्लैंड के ग्रेगरी मेयर्स और जेनी मूरे की जोड़ी ने 21-10, 23-21 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.