साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड लीजेंड्स मैच की खास तस्वीरें: न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने 7 विकेट झटके; सिर्फ 14 ओवर में साउथ अफ्रीका ने मैच जीता
कानपुरएक घंटा पहले
न्यूजीलैंड के लीजेंड्स साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स के आगे टिक नहीं सके। न्यूजीलैंड के अनुभवी जोहान बोथा और थांडी शबलाला बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स अपनी फिरकी में फंसाने में सफल रहे। किफायती बॉलिंग करते हुए शुरुआती चारों विकेट बोथा ने झटक लिए। जबकि रही सही कसर ऑफ स्पिनर शबलाला ने पूरी कर दी।
कुल आठ विकेटों में दोनों स्पिनरों ने सात विकेट अपने नाम करते हुए कीवियों को 99 रनों पर रोक दिया। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट शेष रहते जीत के लिए 100 रनों का आंकड़ा 14 वें ओवर में हासिल किया।
- मैच की दिलचस्प झलकियां देखिए…
अफ्रीकी योहान व्हान डेर वाथ मैच से पहले ग्रीन पार्क में अभ्यास करते हुए।
टॉस से ठीक पहले करीब 5-8 मिनट के लिए बारिश होने लगी। आयोजकों टेंशन में दिखे।
बारिश के चलते चीयरलीडर्स भी थोड़ी मायूस दिखी, लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई वैसे ही चीयरलीडर्स वापस स्टेज पर आ गईं।
न्यूजीलैंड के एंटोन डेवसिच का पहला विकेट लेने के बाद जश्न मानते जोहान बोथा।
साउथ अफ्रीका टीम के ओनर क्रांति शानबाग न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिरने के बाद कुछ इस तरह दिखे।
अफ्रीकी खिलाड़ी अल्विरो पीटरसन ने कैच छोड़ा तो दर्शकों की सांस अटक गई।
बारिश थमने के बाद देखते ही देखते स्टेडियम में दर्शकों की संख्या अचानक बढ़ गई।
मैच के दौरान एक-दूसरे से प्ले के बारे में करते हुए खिलाड़ी।
मैच के दौरान थर्ड अंपायर के नतीजे का इंतज़ार करते खिलाड़ी।
मैच जीतने के बाद आपस में हाथ मिलाते दोनों टीमों के खिलाड़ी।
मैच शुरू होने से पहले ही ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर की है। वे विसिटोर्स गैलरी में बनी वर्चुअल पिच पर कुछ इस अंदाज में दिखे।
ब्रायन लारा भी अब कानपुर पहुंच चुके हैं। 14 सितंबर को वो सचिन के खिलाफ खेलेंगे। साथ ही शहरवासियों का सपना भी लारा और सचिन को देखने का पूरा हो जाएंगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.