सियासी पिच पर खेलेंगे टर्बनेटर हरभजन: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में जाने की चर्चा, सिद्धू ने ट्वीट की थी भज्जी के साथ फोटो
जालंधरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरभजन सिंह की ओर से किया गया ट्वीट।
क्रिकेटर हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सियासी पिच पर दमखम दिखाएंगे। हरभजन ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके अब कांग्रेस के साथ सियासी पारी खेलने की चर्चा जोरों पर है। पिछले दिनों पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन सिंह के साथ फोटो शेयर की थी।
सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हरभजन सिंह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था : Picture loaded with Possibilities… With Bhajji the shining star.
जालंधर में है हरभजन सिंह का परिवार
क्रिकेटर हरभजन सिंह मूलत: जालंधर के रहने वाले हैं। उनका परिवार जालंधर की पॉश कॉलोनी छोटी बारादरी में रहता है। हरभजन सिंह को क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए पंजाब सरकार ने ही बतौर पुरस्कार इस कॉलोनी में प्लॉट दिया था। बाद में उन्होंने यहां कोठी बनवा ली। भज्जी का परिवार इससे पहले जालंधर के ही काजी मंडी इलाके में रहता था।
सिद्धू ने कहा था-संभावनाओं से इनकार नहीं
सिद्धू के इस ट्वीट और इसमें इस्तेमाल Possibilities शब्द का सियासी माहिर अपने-अपने तरीके से अर्थ निकाल रहे हैं। इन चर्चाओं को तब और बल मिला जब पत्रकारों के सवाल पर सिद्धू ने कहा, ‘मैंने लिखा था फोटो सब कुछ बयां करती है। मैंने लिखा था Possibilities यानी संभावना और ऐसी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।’ सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इससे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस जॉइन करवा चुके हैं।
हरभजन सिंह अगर कांग्रेस जॉइन करते हैं तो पार्टी को इसका फायदा दोआबा एरिया की सभी 23 सीटों पर मिल सकता है। पता चला है कि सिद्धू की टीम कई दिनों से हरभजन सिंह के संपर्क में है। क्रिकेटर रहने की वजह से सिद्धू और हरभजन एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.