- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs SL 2nd ODI; Sri Lanka Captain Dasun Shanaka And Coach Mickey Arthur Clash Video Goes Viral
कोलंबो11 मिनट पहले
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाक
दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया से हार के बाद श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर और कप्तान दासुन शनाका बीच ग्राउंड पर बहस करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मैच के दौरान भारत के हर विकेट पर आर्थर की खुशी देखते बनती थी। लेकिन, जब दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट की साझेदारी आगे बढ़ने लगी उनके चेहरे की रंगत भी उड़ने लगी। मैच खत्म होते-होते वे काफी निराश हो गए थे और बार-बार अपनी झल्लाहट दिखा रहे थे। फिर मैच के बाद कप्तान से उनकी बहस भी हो गई।
ड्रेसिंग रूम जा रहे कप्तान को रोककर बहस की
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद ऑर्थर ग्राउंड में गए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जा रहे शनाका को कुछ कहा। इसके बाद शनाका और उनके बीच बहस होने लगी। शनाका के गुस्से में कुछ कहने के बाद ऑर्थर वहां से चले गए।
रसेल अर्नोल्ड ने बोले-ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए थी चर्चा
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज रसेल अर्नोल्ड ने कप्तान और कोच के बीच हुई बहस के वीडियो वायरल होने पर कहा कि चर्चा ग्राउंड के बजाय ड्रेसिंग रूम के अंदर होनी चाहिए थी। इस तरह खुले आम कोच और कप्तान की नोकझोंक अच्छा संदेश नहीं देती है।
3 विकेट से जीता था भारत
भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। 276 रन का टारगेट चेज करते हुए भारत ने एक वक्त 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था टीम हार जाएगी। पर दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बीच 84 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पार्टनशिप की बदौलत ने भारत ने 49.1 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाकर मैच जीत लिया। यही नहीं तीन वन-डे मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया।
चाहर रहे मैन ऑफ द मैच
दीपक चाहर ने अपने करियर के चौथे मैच में अपने मिकीकरियर का पहला हाफ सेंचुरी बनाया। उन्होंने 82 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। इससे पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सूर्य कुमार यादव ने 44 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.