अंडर-19 WC के लिए टीम इंडिया का ऐलान: यश ढुल होंगे टीम के कप्तान, 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका से पहला मुकाबला
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BCCI ने रविवार को 14 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान दिल्ली के 19 वर्षीय खिलाड़ी यश ढुल को सौंपी गई है और एसके राशीद को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी और 48 मैच खेले जाएंगे।
चार बार की चैंपियन है टीम इंडिया
टीम इंडिया चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का इतिहास बहुत ही शानदार रहा है। टीम कुल चार बार टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम कर चुकी है। साल 2000 में भारत ने श्रीलंका, 2008 में मलेशिया, 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2018 में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। चार बार चैंपियन बनने के अलावा भारतीय टीम 3 बार रनर-अप भी रह चुकी है।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
- पहला मैच: 15 जनवरी VS साउथ अफ्रीका
- दूसरा मैच: 19 जनवरी VS आयरलैंड
- तीसरा मैच: 22 जनवरी VS यूगांडा
पूरी टीम इस प्रकार है–
यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधु, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांग।
स्टैंडबाय खिलाड़ी-
ऋषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.