मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
26 जून से 4 सितंबर तक ट्राॅफी दुनियाभर के 40 से भी ज्यादा शहरों का दौरा करेगी।
ICC ने सोमवार को मेंस वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी लाॅन्च की। ट्रॉफी पृथ्वी की सतह से 12 हजार फीट ऊपर भूमध्य रेखा के पास स्ट्रैटोस्फियर ले जा कर स्पेस में लाॅन्च की गई। ICC ने इसकी जानकारी देते हुए वीडियो भी शेयर किया। स्ट्रैटोस्फियर पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत है, जो ट्रोपोस्फीयर के ऊपर और मेसोस्फीयर के नीचे स्थित है।
लाॅन्च के साथ ही ICC ने ट्रॉफी के वर्ल्ड टूर की भी घोषणा की। 27 जून से शुरू होने वाली ICC मेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी 18 देशों की यात्रा करेगी।
स्पेस एजेंसी की मदद से भेजा
ICC ने अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी “सेंट इंटू स्पेस” की मदद से ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा। ट्राॅफी को एक बलून के साथ जोड़ने के बाद इसे अंतरिक्ष में भेजा और फिर 4k कैमरों की मदद से से पृथ्वी के भूमध्य रेखा के पास पहुंची ट्रॉफी के कुछ आश्चर्यजनक शॉट्स कैप्चर किए।
अंतरिक्ष से ली गई ट्रॉफी की फोटो।
40+ शहरों का दौरा करेगी ट्रॉफी
ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों के 40+ शहरों की यात्रा करेगी। टूर 27 जून से शुरू हो कर 4 सितंबर को भारत में खत्म होगा।
क्रिकेट को प्रोमोट करना मिशन
ICC के चीफ एक्सिक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर बहुत महत्वपूर्ण होगा। वर्ल्ड कप में अब 100 दिन बचे है ऐसे में यह हमारे लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी। हम इस टूर के माध्यम से क्रिकेट को दूसरे देशों में प्रमोट कर सकेंगे। टूर से हमे देशों के लोगो से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा। इससे हम कम्युनिटी क्रिकेट डेवलपमेंट प्रोग्राम भी लॉन्च कर सकेंगे।
क्रिकेट भारत को जोड़ता है – जय शाह
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि, दुनियाभर में क्रिकेट के करोड़ो फैंस है। इस टूर के माध्यम से हम हर कोने तक ट्रॉफी को पहुंचा पाएंगे। क्रिकेट भारत एकजुट करता है। वर्ल्ड कप से पूरे देश में उत्साह है। हम दुनिया की 10 बेस्ट टीम के बीच होने वाले कॉन्टेस्ट की मेजबानी को तैयार है।
27 जून को हो सकता है शेड्यूल का एलान
भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान 27 जून को हो सकता है। ICC ने इस दिन मुंबई में एक इवेंट रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दिन वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होगा। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से होना है, ऐसे में इस दिन के बाद वर्ल्ड कप में सिर्फ 100 दिन बाकी रह जाएंगे। जिसे देखते हुए टूर्नामेंट शेड्यूल जारी करने के लिए यही दिन बेस्ट नजर आ रहा है। बता दें, BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को काफी समय पहले वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल का ड्राफ्ट भेज दिया है।
पहली बार वर्ल्ड कप की पूरी मेजबानी
भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.