अंपायर से लड़ गए कोहली: थर्ड अंपायर के No-Ball देने पर तिलमिलाए विराट, जवाब मिला तो हंस पड़े
मुंबईएक मिनट पहले
IPL 2022 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर अंपायर से भिड़ गए। दरअसल, गुजरात की पारी के 9वें ओवर में शाहबाज अहमद बॉलिंग कर रहे थे और चौथी गेंद पर शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे। गेंद गिल के पास से निकली और विकेटकीपर अनुज रावत के दस्तानों में गई।
शुभमन के खिलाफ RCB ने जोरदार अपील की और अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। गिल ने तुरंत रिव्यू ले लिया। रिप्ले में नजर आया कि गेंद बल्ले से लगे बिना अनुज के गलव्स में गई थी। अंपायर गिल को नॉट-आउट देने वाले थे, लेकिन तब थर्ड अंपायर ने विकेटकीपर के ग्लव्स पर निगाह डाली तो वो स्टम्प के आगे आ रहे थे।
ऐसे में नियमों के मुताबिक, इस बॉल को No-Ball घोषित कर दिया गया। नियम के अनुसार, विकेटकीपर के ग्लव्स स्टम्प की लाइन के आगे नहीं आने चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो No-Ball दी जाती है।
अंपायर वीरेंद्र शर्मा से सवाल करते विराट कोहली
भड़क गए कोहली
थर्ड अंपायर के नो बॉल दिए जाने के बाद पूरी बेंगलुरु की टीम हैरान रह गई। विराट भी तुरंत ग्राउंड अंपायर के पास गए और इस बार में बात करने लगे। कोहली काफी गुस्से में नजर आ रहे थे और उन्होंने अंपायर से सवाल भी किया। अंपायर ने उनके सवाल का जवाब दिया, तो विराट भी हंस पड़े।
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब कोहली अंपायर से जाकर भिड़ गए हो। इससे पहले भी कई बार विराट को मैदान पर अंपायर से उलझते हुए देखा गया है।
14 पारियों के बाद लगाई फिफ्टी
गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने 53 गेंद में 58 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौका और 1 छक्का निकला। ये IPL 2022 में विराट की पहली फिफ्टी है। 14 पारियों बाद विराट को दर्शकों के सामने बल्ला उठाने का मौका मिला। हालांकि, उनकी पारी थोड़ी धीमी रही और उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 109 का था।
RCB ने लगाई हार की हैट्रिक
मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 170/6 का स्कोर बनाया था। गुजरात के सामने 171 का टारगेट था, जिसे 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने एकबार फिर गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई। तेवतिया ने मैच में 25 गेंद में 43 रन बनाए। वहीं, मिलर के बल्ले से 24 गेंद में 39 रन निकले।
इस जीत के साथ गुजरात की टीम लगभग प्ले-ऑफ में पहुंच गई है। वहीं, RCB को लगातार तीसरे मुकाबले में हार मिली है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.