अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए निकोलस: बॉल नॉन स्ट्राइकर के बैट से टकराकर मिडऑफ पर लीस के हाथ पर गई, बॉलर लीच को भरोसा ही नहीं हुआ
- Hindi News
- Sports
- The Ball Hit The Non striker’s Bat And Went To Lee’s Hand At Midoff, Bowler Leach Could Not Believe It.
लीड्स42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में गजब का विकेट देखने को मिला, जिस पर गेंदबाज को भी भरोसा नहीं हुआ। बल्लेबाज भी थोड़ी देर कुछ नहीं समझ पाया।
न्यूजीलैंड की पहली पारी के 56वें ओवर में इंग्लैंड की ओर से जैक लीच गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर हेनरी निकोलस ने स्ट्रेट शॉट खेला और बॉल नॉन स्ट्राइकर डेरिल मिशेल के बल्ले से टकराई और मिडऑफ की दिशा में चली गई, जिसे लीस ने कैच कर लिया। ये सब इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। पहले तो खुद लीच भी नहीं समझ सके। बाद में उन्हें पूरा मामला समझ आया।
पहले दिन कीवी टीम 200+ पार
तीसरे टेस्ट में कीवी टीम ने मजबूत शुरुआत की है। उसने पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में पांच विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। डेरिल मिशेल 78 और टॉम ब्लंडेल 45 रन पर नाबाद लौटे।
लीज बोले- विकेट का यह तरीका पसंद नहीं आया
इस विकेट पर जैक लीच ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा, ‘विकेट मिलने का यह तरीका पसंद नहीं आया। हालांकि, यह मेरे लिए बहुत लकी था।’ उन्हें लगा कि वह विकेट के हकदार नहीं हैं। हालाँकि, बाएं हाथ के स्पिनर ने यह भी कहा कि विकेट मिलने से पहले उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी।
लीच ने कहा, ‘मुझे यह भी नहीं पता था कि इसकी अनुमति है या नहीं। मुझे वास्तव में इस तरह आउट करना पसंद है नहीं है, लेकिन मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने निकोल्स को बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसी वजह से वहां तक पहुंचा। आपको बस इसे स्वीकार करना होगा। यह एक मूर्खतापूर्ण खेल है, है ना? इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। यह एक बेवकूफी भरा खेल है जिसे हम खेलते हैं।’
जैक लीच ने पहले दिन 30 ओवर की गेंदबाजी में 75 रन खर्च किये और दो विकेट लिए। उन्होंने विल यंग को 20 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया था। इसके बाद उन्हें निकोलस का विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.