अनुशासनहीनता पर रेसलिंग फेडरेशन सख्त: टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग से इनकार करने पर विनेश फोगाट सस्पेंड, अफसर से पासपोर्ट मंगाया तो सोनम मलिक को नोटिस
- Hindi News
- Sports
- Vinesh Phogat Suspended For Refusing To Train With Indian Players In Tokyo, Notice To Sonam Malik For Asking For Passport From Officer
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विनेश को किसी भी खेल गतिविधि में भाग लेने पर रोक लगा दिया है।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टोक्यो में अनुशासनहीनता बरतने के लिए फिलहाल महिला पहलवान विनेश फोगाट को निलंबित कर दिया है और युवा पहलवान सोनम मलिक को अनुचित बर्ताव करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। दोनों खिलाड़ियों को फेडरेशन ने 16 अगस्त तक जवाब देने का समय दिया है। विनेश फिलहाल फेडरेशन के किसी भी खेल गतिविधि में भाग नहीं सकती है। न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया कि विनेश को तीन कारणों की वजह से नोटिस भेजा गया है।
पहला- विनेश ने टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेल गांव में रहने और उनके साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था। उन्हें खेल गांव में जब अन्य भारतीय पहलवानों सीमा बिस्ला, अंशु मलिक और सोनम मलिक के साथ वाला रूम एलॉट किया गया, तो उन्होंने यह कहकर रहने से मना कर दिया, कि ये सभी पहलवान भारत से आ रही हैं, ऐसे में उन्हें कोरोना के संक्रमण होने का खतरा रहेगा। विनेश टोक्यो से पहले हंगरी में रहकर अपने निजी कोच के साथ ट्रेनिंग कर रही थी। वह हंगरी की टीम के साथ सीधे टोक्यो पहुंची थी।
दूसरा – विनेश ने बाउट के दौरान इंडियन ओलिंपिक संघ की अधिकारिक पार्टनर शिव नरेश की लोगो वाली ड्रेस पहनन कर खेलने की बजाय नाइकी के लोगो वाली ड्रेस को पहनकर उतरी थी।
तीसरा- विनेश टोक्यो में हंगरी के पहलवानों के साथ ही ट्रेनिंग कर रही थी। एक दिन जब अन्य भारतीय महिला पहलवानों के साथ ट्रेनिंग शेडयूल टकरा गया, तो उन्होंने ट्रेनिंग नहीं की।
सोनम मलिक टोक्यो ओलिंपिक में पहले ही राउंड में ही हार गई थी।
सोनम ने पासपोर्ट घर पहुंचाने के लिए साई के अधिकारी को फोन किया था
फेडरेशन के अधिकारी ने बताया कि विनेश का व्यवहार सीनियर खिलाड़ी जैसा नहीं था। उनके व्यवहार को उचित नहीं कहा जा सकता है। वहीं सोनम मलिक ने भी टोक्यो के लिए पासपोर्ट फेडरेशन के ऑफिस से स्वंय लेने या परिवार के लोगों को भेजने के बजाय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के एक अधिकारी को फोन कर फेडरेशन के ऑफिस से पासपोर्ट लेकर घर पहुंचाने के निर्देश दिए थे।
विनेश क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
विनेश को टोक्यो में मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। वह क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वैनेसा कलाडजिंस्काया से हार कर बाहर हो गई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.