पर्थकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-12 फाइनल में जीत के साथ शुरुआत की है। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया और दूसरे मैच में नीदरलैंड को मात दी। वहीं रविवार भारतीय टीम को तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। पहले दो मैचों में ओपनर केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में जगह देने के सवाल पर शनिवार को बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने जवाब देते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की जगह पर ऋषभपंत को प्लेइंग इलेवन में जगह देने नहीं जा रही है। रोहित के साथ ही केएल राहुल ही टीम की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि पंत मैच विजेता प्लेयर हैं, पर टीम में दिनेश कार्तिक के साथ उन्हें मौका देना संभव नहीं है। कार्तिक को टीम में जिस रोल के लिए रखा गया है, वह उसमें पूरी तरह से फिट हैं। वहीं दो मैचों में रन नहीं बनाने पर केएल राहुल को बाहर करना सही नहीं है। वह वापसी करने की क्षमता रखते हैं। पंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। टीम मैनेजमेंट को पता है कि वह क्या कर सकते हैं। हमने उनसे बात की है और कहा है कि उनको तैयार रहना चाहिए।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली और बैटिंग कोच बिक्रम राठौर।
राहुल दो मैचों में बनाए हैं 15 रन
केएल राहुल ने अब तक दो मैचों में 15 रन ही बना सके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 4 और नींदरलैंड के खिलाफ 11 रन बनाए थे। वहीं रोहित की तुलना में राहुल के पावर प्ले में धीमी गति से खेलने पर भी राठौर ने बचाव किया। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के खेलने की स्टाइल अलग- अलग होती है। एक बार राहुल फॉर्म में वापसी करते हुए तेज गति से रन बनाने लगेंगे।
पर्थ में भारतीय टीम को मिलेगा फायदा
कोच राठौर ने कहा कि पर्थ में ट्रेनिंग करने का टीम को फायदा मिलेगा। दरअसल टीम इंडिया ने इस महीने के शुरुआत में ही पर्थ में पहुंचकर तैयारी शुरू कर दी थी। टीम इंडिया ग्रुप -2 में टॉप पर टीम इंडिया अपने दोनों मैचों को जीत कर अपने ग्रुप में टॉप पर है। उसके चार अंक हैं। टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से और दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.