अब होगी वेटलिफ्टिंग में क्रांति: देश को पहला वेटलिफ्टिंग मेडल दिलाने वाली कर्णम मल्लेश्वरी बोलीं- चानू की सफलता से इस खेल में आएगी लड़कियों की फौज
- Hindi News
- Sports
- Mirabai Chanu Karnam Malleswari | Sydney Olympic Medallist Weightlifter Karnam Malleswari Praise Mirabai Chanu After Wins Silver At Tokyo Olympicse
दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
21 साल पहले साल 2000 सिडनी ओलिंपिक में भारत के लिए इकलौता मेडल जीतने वालीं वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी का मानना है टोक्यो ओलिंपिक में मीराबाई चानू के मेडल जीतने से कुश्ती और बॉक्सिंग के बाद अब वेटलिफ्टिंग के खेल में क्रांति होगी।
उन्होंने कहा कि चानू को देखकर वेटलिफ्टिंग में देश भर की लड़कियों सहित युवा पीढ़ी प्रेरित होगी और वेटलिफ्टिंग में अगले ओलिंपिक में एक से ज्यादा वेटलिफ्टर क्वालिफाइ होंगे। मीराबाई चानू के ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद दैनिक भास्कर ने वेटलिफ्टिंग में पहला ओलिंपिक मेडल जीतने वालीं कर्णम मल्लेश्वरी से बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश
मीराबाई के मेडल जीतने के बाद वेटलिफ्टिंग की तरफ युवा पीढ़ी आकर्षित होगी?
जी। मीराबाई के मेडल जीतने से अब बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद वेटलिफ्टिंग के खेल में क्रांति आएगी। जिस प्रकार कुश्ती में सुशील कुमार और बॉक्सिंग में विजेंद्र कुमार के मेडल जीतने के बाद इन खेलों में क्रांति आई है, और युवा पीढ़ी इन दोनों खेलों के बारे में जानने लगी और इन खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया। वैसे ही चानू के मेडल जीतने के बाद वेटलिफ्टिंग में भी क्रांति आएगी। वेटलिफ्टिंग के प्रति युवाओं में रुझान बढ़ेगा। बल्कि वेटलिफ्टिंग कल्चर डेवलप होगा।
क्या आपको लगता है कि अगले ओलिंपिक के लिए ज्यादा से ज्यादा वेटलिफ्टर क्वालिफाई हो पाएंगे?
जी बिल्कुल। बॉक्सिंग की बात करें, तो 2009 में बीजिंग ओलिंपिक में विजेंद्र सिंह ने मेडल जीता और 2012 लंदन ओलिंपिक में लड़कियों में मेरीकॉम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उसके बाद बॉक्सिंग में युवा पीढ़ी में रुझान बढ़ा। नतीजा यह रहा है कि टोक्यो ओलिंपिक के लिए 9 बॉक्सर क्वालिफाई हुए हैं। जिनमें 4 लड़कियां और 5 लड़के शामिल हैं। ऐसे ही कुश्ती की बात करें तो सुशील और योगेश्वर के मेडल जीतने के बाद लड़कों में इस खेल के प्रति रुझान बढ़ा और साक्षी के मेडल जीतने के बाद लड़कियां इस खेल में आईं। टोक्यो में इस बार चार महिला पहलवान क्वालिफाई हुई हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि चानू के जीतने के बाद युवाओं में दिलचस्पी बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा टैलेंट हमारे पास आएंगे और ओलिंपिक के लिए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी क्वालिफाई होंगे।
मीराबाई के मेडल जीतने से भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा? और टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों से कितने मेडल की उम्मीद कर रही हैं?
जी। मीराबाई के मेडल जीतने से ओलिंपिक में भाग ले रहे अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। मुझे इस बार टोक्यो ओलिंपिक में लंदन ओलिंपिक से ज्यादा मेडल मिलने की उम्मीद है। मुझे सबसे ज्यादा मेडल का भरोसा भारतीय शूटरों से हैं। वहीं एथलेटिक्स में भी एक-दो मेडल आने की आशा कर रही हूं। बॉक्सिंग में मेरीकॉम और अन्य बॉक्सरों से भी मेडल जीतने का मुझे भरोसा है। रेसलर्स से भी जीतने की उम्मीद है।
गोपीचंद, पीटी ऊषा और योगेश्वर दत्त अपने-अपने खेलों में खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं क्या आप भी ऐसा कर रही हैं?
मैंने पिछले तीन साल पहले यमुना नगर में वेटलिफ्टिंग की एकेडमी शुरू की है। यहां पर फिलहाल 50 बच्चे हैं। अभी हरियाणा के विभिन्न जिलों के ही बच्चे हैं, जो ट्रेनिंग कर रहे हैं। हालांकि कोरोना की वजह से कुछ बच्चे जा चुके हैं। एकेडमी को खेल एवं युवा मंत्रालय की ओर से भी सहयोग मिल रहा है। यहां पर 200 से ज्यादा बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल तैयार हो रहे हैं। उसमें पूरे देश से प्रतिभाओं का चयन कर एकेडमी में ट्रेनिंग देने की योजना है। अब एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे बच्चे खेलो इंडिया और यूथ में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले समय में मुझे उम्मीद है कि कई बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतने में सफल होंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.