अमेरिका में दो टी-20 खेलेगी टीम इंडिया: जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 मुकाबले खेलेगा भारत
स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने 2022 में वेस्टइंडिज के खिलाफ यहां 2 टी-20 मुकाबले खेले थे।
भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टी-20 मुकाबले खेलेगा। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जो की अगस्त तक चलेगा। इस दौरान टीम वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। इसके बाद अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टी-20 मैचों में हिस्सा लेंगी।
पिछले साल यानी 2022 में भारत अमेरिका के फ्लोरिडा में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टी-20 खेला था।
2022 में वेस्टइंडीज के खिलाग केहेल गए दोनों टी-20 में भारत जीता था।
अमेरिका में मैच 2024 वर्ल्ड कप की तैयारी
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक अधिकारी ने कहा कि दो टी-20 अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। इसका आयोजन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ही करेगा। इसमें USA क्रिकेट का कोई लेना देना नहीं है। आयोजन कराने का मुख्य कारण 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी है जो की वेस्टइंडीज और अमेरिका मिल कर करेगा।
टीम इंडिया अमेरिका से आयरलैंड तीन टी-20 सीरीज खेलने जाएगी।
भारत 6 में से 4 टी-20 जीता
भारत अमेरिका में अब तक 6 टी-20 मैच खेल चुका है। चारों मैच उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेले है। अब तक खेले 6 मुकाबलों में भारत को 4 में जीत और 1 में हार मिली। वहीं, एक मैच नो रिजल्ट रहा।
WTC फाइनल के बाद सीरीज करा सकता है भारत
भारत जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा। वहीं, जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भारत घर में एक छोटी सीरीज भी खेल सकता है। हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.