अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग: 3 की मौत, 2 स्कूल टीमों के बीच चल रहा था मैच
ओहियोएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) के ओहियो स्टेट में एक फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग हुई है। इससे 3 लोगों की मौत हो गई है। यह मुकाबला 2 स्कूल टीमों के बीच खेला जा रहा था। हालांकि, फायरिंग स्टेडियम के बाहर हुई है।
यह मुकाबला ओहियो के हाई स्कूल स्टेडियम में व्हिटमोर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक के बीच खेला जा रहा था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मुकाबले के दौरान बुलेट फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है और दिख रहा है कि फायरिंग के बाद कैसे स्टेडियम में भगदड़ मच गई।
स्थानीय मीडियो को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खेल में करीब आठ मिनट बाकी थे, तभी फायरिंग की आवाज सुनाई दी। हालांकि, शॉट लगने के बाद खेल को रोक दिया गया।
देखें पूरा वीडियो…
घटना के बाद वाशिंगटन लोकल स्कूल के सुपरिन्टेन्डेन्ट केडी अंसटेड्ट ने कहा- ‘हम दुखी हैं, क्योंकि हमारे आयोजन स्थल के आसपास की सड़कों पर हिंसाक घटनाओं के कारण एक मजेदार कॉम्प्टीशन बाधित हुआ है। अभी हमारे पास बहुत कम जानकारी है और जब तक चीजों का पता नहीं चल जाता है हम अनुमान नहीं लगाएंगे। इस तरह की घटना जिले की हर स्कूल के लिए बुरा सपना है। हम चाहते हैं कि सेंट्रल और व्हिटमोर दोनों अपने विचार रखें। हम घटना का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’
अब देखिए फायरिंग के बाद का फोटो…
8 मिनट शेष थे मैच समाप्त होने में जब फायरिंग हुई।
फायरिंग के बाद स्टेडियम के बाहर के एरिया को सील कर दिया गया है।
फायरिंग के बाद स्टेडियम कुछ ऐसा माहौल था।
USA में पब्लिक प्लेस में फायरिंग कोई नई बात नहीं
USA में पब्लिश प्लेस में फायरिंग कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी अमेरिकी स्टेट्स में फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.